Professor Recruitment 2025: 59 पदों के विरूद्ध 500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए
विवि के 11 विभागों में
शिक्षकों की कमी सालों से बनी हुई थी। भर्ती होने के बाद जहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा तो वहीं नैक के मानक भी पूरे होंगे। नैक की अच्छी ग्रेडिंग के लिए विवि में नियमित प्रोफेसरों का होना जरूरी होता है। विवि में भर्ती हो जाने के बाद नैक की ग्रेडिंग में भी सुधार होगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल 59 पदों के विरूद्ध 500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। हालांकि बाहर से आने वालों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। बाहरी अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के रूप में प्रक्रिया में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह पूरी प्रक्रिया जून अंत तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद नए सत्र से विभागों में नियमित प्रोफेसर मिलेंगे। फिलहाल विवि में 5 नियमित प्रोफेसर ही सेवारत हैं।
पांच विभागों के लिए जल्द होंगे इंटरव्यू
विवि के फॉरेस्ट्री, रूरल टेक्नॉलजी, सोशल वर्क, मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस विभाग के लिए सलेक्शन कमेटी गठित हो चुकी है। इसके साथ ही इन विभागों के पद भरने के लिए जल्द इंटरव्यू भी आयोजित होने वाले हैं। पात्र-अपात्र की सूची भी विवि ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। दावा आपत्ति में अभ्यर्थियों को सूची जारी होने के बाद एक सप्ताह तक आपत्ति दर्ज करने का वक्त दिया जा रहा है। बाकी के छह विभागों की प्रक्रिया भी आने वाले दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
गैर शिक्षकीय पदों की भर्ती भी इसी साल संभव
Professor Recruitment 2025: विवि के सभी विभागों में गैर शिक्षकीय पदों पर भी भर्ती होनी है। कार्यालय सहायक से प्यून तक के पद भरे जाने हैं। विवि प्रबंधन के अनुसार 200 से ज्यादा गैर शिक्षकीय पद इस साल तक भरने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए शासन से अनुमति प्राप्त करने के प्रयास चल रहे हैं। विवि में गैर शिक्षकीय नियमित पद भी गिनती के हैं। विवि प्रबंधन के अनुसार राज्य में जो भर्ती नियम लागू है उसी के अनुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। आरक्षण के साथ ही उम्र के नियम वही हैं जो प्रदेश में होने वाली अन्य भर्तियों में होती हैं। रोस्टर का पालन भी नियमों के अनुरूप किया गया है। विवि में भर्ती की कवायद पिछले छह महीने से चल रही थी लेकिन अब इस काम में तेजी आई है।
विवि की प्रमुख मांग हो रही पूरी
मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलपति: विवि की सालों पुरानी मांग और जरूरत पूरी होने जा रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जून तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद नए सत्र से विवि में नियमित प्रोफेसर अध्यापन करवाएंगे। गैर शिक्षकीय पदों के लिए भी हम प्रयासरत हैं।