SSMB 29: ‘एसएसएमबी 29’ के सेट से VIDEO लीक, एक्शन करते दिखे साउथ एक्टर महेश बाबू, बस्तर की खूबसूरत वादियों में चल रही शूटिंग
SSMB 29: SSMB-29 फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें साउथ एक्टर महेश बाबू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में लीड रोल में है।
SSMB 29: बाहुबली फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली जंगल एडवेंचर पर देश की सबसे महंगी फिल्म एसएसएमबी 29 बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग ओडिशा के देवमाली हिल्स में चल रही है। इसी बीच SSMB-29 फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें साउथ एक्टर महेश बाबू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में लीड रोल में है।
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की एक झलक पाने के लिए फैंस भी भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं। वहीं शूटिंग के दौरान उस लोकेशन, सेट और एक्टर की किसी ने वीडियो बना ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया।
SSMB 29: कोरापुट प्रशासन ने 25 मार्च तक की अनुमति दी
एसएस राजामौली के प्रोडक्शन मैनेजर राणा प्रणीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें 1 से 25 मार्च तक की अनुमति कोरापुट जिला प्रशासन ने दी है। अभी पहला शेड्यूल तय हुआ है।
ओडिशा की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में देवमाली को शामिल किया गया है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1672 मीटर है। जगदलपुर से 161 किमी दूरी पर देवमाली स्थित है। देवमाली में हरे-भरे पहाड़ों के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है। कोरापुट से 61 किमी दूर देवमाली के लिए करीब 45 किमी तक बेहद खूबसूरत पहाड़ी और घाट सेक्शन वाले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। देवमाली तक का सफर भी बेहद रोमांचक है।
बताया जा रहा है कि देवमाली से पहले सिमलीगुड़ा में फिल्म की पूरी टीम ठहरेगी। सिमलीगुड़ा के सभी होटल और रेस्ट हाऊस फिल्म की टीम के लिए बुक किए जा चुके हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल यहां करीब चार दिन तक फिल्माया जाएगा। इसके बाद टीम यहां से दूसरे लोकेशन पर शिट होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का मुहूर्त पिछले महीने हैदराबाद में हुआ था। इसके बाद टीम सीधे यहां पहुंची है।
SSMB 29: बस्तर में बनी जंगल सागा फिल्म ने जीता था ऑस्कर
50 के दशक में स्पेनिश फिल्मकार ऑर्न सक्सडॉर्फ ने बस्तर के नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल में रहने वाले टाइगर ब्वॉय चेंदरू पर जंगल सागा नामक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में चेंदरू को एक बाघ के साथ खेलते दिखाया गया था। चेंदरू और बाघ के रिश्ते को तब पूरी दुनिया में पसंद किया और फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार मिला।
Hindi News / Jagdalpur / SSMB 29: ‘एसएसएमबी 29’ के सेट से VIDEO लीक, एक्शन करते दिखे साउथ एक्टर महेश बाबू, बस्तर की खूबसूरत वादियों में चल रही शूटिंग