scriptWeather News: 36 डिग्री पार पहुंचा अधिकतम तापमान, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल | Weather News: The maximum temperature crossed 36 degrees | Patrika News
जगदलपुर

Weather News: 36 डिग्री पार पहुंचा अधिकतम तापमान, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल

Weather News: दुकानदारों ने सुबह जल्दी दुकानें खोल दीं, जिससे दोपहर 12 बजे तक ही कुछ बिक्री हो सकी। इसके बाद गर्मी बढ़ने पर बाजार सूना हो गया।

जगदलपुरMay 13, 2025 / 01:03 pm

Laxmi Vishwakarma

Weather News: 36 डिग्री पार पहुंचा अधिकतम तापमान, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल
Weather News: जगदलपुर जिले में तेज गर्मी का कहर जारी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आमजन बुरी तरह परेशान नजर आए। सुबह से ही सूर्य की तेज तपिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। दोपहर होते-होते शहर की सड़कें लगभग वीरान हो गईं।

Weather News: खरीदारों की संख्या में भारी गिरावट

संजय बाजार में व्यापार करने आए व्यापारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते खरीदारों की संख्या में भारी गिरावट आई है। अब ग्राहक केवल सुबह और शाम के समय ही बाजार पहुंच रहे हैं। दुकानदारों ने सुबह जल्दी दुकानें खोल दीं, जिससे दोपहर 12 बजे तक ही कुछ बिक्री हो सकी। इसके बाद गर्मी बढ़ने पर बाजार सूना हो गया। शाम को कुछ ग्राहकों के आने के बाद सब्जी व्यापारियों ने खराब होने के डर से रेट कम कर बिक्री की।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: फिर बदला मौसम का रूख, 14 अप्रैल से अंधड़ के साथ जमकर होगी बारिश, जानें अपडेट

सावधानी जरूरी

तेज धूप और लू से बचाव के लिए लोग अब शरीर को ढंककर बाहर निकल रहे हैं। साथ ही छांव और ठंडे पानी की तलाश करते नजर आ रहे हैं। कामकाजी लोगों के लिए दिन का समय चुनौतीपूर्ण बन गया है। गत सप्ताह हुई हल्की बारिश और अंधड़ से मिली राहत अब खत्म हो चुकी है। मौसम के साफ होते ही सूर्य की तीखी किरणों ने शहर को झुलसा कर रख दिया है। खासकर दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक की अवधि में सड़कें पूरी तरह सूनी नजर आ रही हैं।

जनता को सलाह

विशेषज्ञों ने दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, हल्के और सूती वस्त्र पहनने, पानी अधिक पीने और धूप से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग की चेतावनी: और बढ़ेगा तापमान

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 71 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। साथ ही एक द्रोणिका मराठवाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है। इसके प्रभाव से आगामी दिनों में भी तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Jagdalpur / Weather News: 36 डिग्री पार पहुंचा अधिकतम तापमान, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल

ट्रेंडिंग वीडियो