scriptPahalgam Terror Attack: पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन खत्म, राजस्थान से तीन दिन में 109 पाकिस्तानी वापस लौटे | 109 Pakistanis returned from Rajasthan in three days | Patrika News
जयपुर

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन खत्म, राजस्थान से तीन दिन में 109 पाकिस्तानी वापस लौटे

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अल्टीमेट के बाद तीन दिन में राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट गए हैं।

जयपुरApr 28, 2025 / 08:18 am

Anil Prajapat

Pakistani-citizen-1

जोधपुर में एफआरओ कार्यालय के बाहर मौजूद पाकिस्तानी नागारिक

जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अल्टीमेट के बाद तीन दिन में राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट गए हैं। इन सभी नागरिकों को अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने के लिए भेजा गया है। राजधानी जयपुर में तीन दिन में 8 पाकिस्तानी नागरिक स्वतः लौट गए, जबकि 4 नागरिकों को इंटेलिजेस वापस भेजा।
राजधानी जयपुर में अब 20 लॉन्ग टर्म बीजा (दीर्घकालिक वीजा) वाले पाकिस्तानी बचे हैं। बताया जाता है कि इनमें से कुछ ने तीन दिन में ही लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में 400 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों का होना बताया गया था, जिसमें अधिकांश ने लॉन्ग टर्म वीजा में आवेदन कर रखा है। सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक जोधपुर से लौटना बताया गया है।

अब पुलिस करेगी तस्दीक

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, सभी जिला पुलिस से उनके यहां रहने वाले शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी मांगी गई है। पाकि नागरिकों के वापस लौटने की समय सीमा रविवार शाम को समाप्त हो गई है। इसके बाद संबंधित विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) की सूचना पर जिला पुलिस शॉर्ट टर्म वीजा पर आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की तस्दीक करके उन्हें वापस भेजने के लिए अटारी बॉर्डर पर छोड़‌कर आएगी।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान में जबरदस्त तनाव, दोनों देशों में नाते-रिश्ते टूटे, राजस्थान में बैंड-बाजा-बारात सब अटके

स्वतः समाप्त हो गई वीजा अवधि

विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय के अधिकारियों की मुताबिक, केन्द्र सरकार की शॉर्ट टर्म वीजा वालों को वापस लौटने की अवधि रविवार शाम को समाप्त हो गई। इसके बाद शॉर्ट टर्म वीजा स्वतः समाप्त हो गया और इसके बाद जो भी पाकिस्तानी नागरिक यहां ठहरा हुआ है। उसका अवैध रूप से भारत में रहना माना जाएगा। ऐसे नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन खत्म, राजस्थान से तीन दिन में 109 पाकिस्तानी वापस लौटे

ट्रेंडिंग वीडियो