30 अप्रेल को होगा मुख्य समारोह
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया है कि 20 अप्रेल से 4 मई तक आयोजित होने वाले 15 दिवसीय समारोह के अन्तर्गत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। मुख्य समारोह 30 अप्रेल को होगा। इस दिन जयपुर में रेलवे स्टेशन स्थित परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण समारोह होगा।24 अप्रेल को ‘‘भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर विचार गोष्ठी होगी। 26 अप्रेल को ताड़केश्वर महादेव मंदिर चौड़ा रास्ता में 5100 दीपों से भगवान परशुराम की महाआरती की जाएगी। 29 अप्रेल को परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर नन्हे-मुन्ने बच्चे दीप प्रज्ज्वलन करेंगें। 30 अप्रेल को मुख्य समारोह में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण होगा। प्रदेशभर में शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी।3 मई को होगा शस्त्र एवं शास्त्र पूजन
जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत बताया कि 3 मई को शस्त्र एवं शास्त्र का पूजन किया जाएगा। साथ ही 4 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के समापन पर जयपुर में ‘ब्राह्मणरत्न’ सम्मान समारोह होगा। समारोह में समाज सेवी, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, व्यवसायी, चिकित्सक, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लब्ध प्रति