scriptप्रथम पूज्य को निमंत्रण देने के साथ 15 दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आगाज | 15-day Parashuram Janmotsav celebrations begin with invitation to Pratham Pujya | Patrika News
जयपुर

प्रथम पूज्य को निमंत्रण देने के साथ 15 दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आगाज

35 जिलों एवं 180 तहसील मुख्यालयों पर होंगे आयोजन

30 अप्रेल को परशुराम सर्किल पर होगा अष्टधातु से बनी परशुराम भगवान की प्रतिमा का अनावरण

जयपुरApr 20, 2025 / 02:51 pm

Devendra Singh

akshay trteeya

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में स्टीकर का विमाेचन करते गणमान्य लोग।

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा एवं अन्य सहयोगी ब्राह्मण संगठनों की ओर से आयोजित होने वाला भगवान परशुराम का 15 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह आज प्रथम पूज्य गजानन महाराज को निमंत्रण देने के साथ शुरू हुआ। पहले दिन आज सुबह मोती डूंगरी गणेशजी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इसके बाद संत महंतों व समाज के गणमान्यों ने स्टीकर का विमोचन किया। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, नीलम मिश्रा, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदार्चाय, जयपुर शहर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, संत समाज अध्यक्ष सियारामदास, पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, सुदर्शनाचार्य घाट के बालाजी, आचार्य राजेश्वर, संजय गोस्वामी लाडली मंदिर, पं. लोकेश शर्मा प्राचीन श्याम मंदिर की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणपति को प्रथम निमंत्रण दिया गया।

30 अप्रेल को होगा मुख्य समारोह

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया है कि 20 अप्रेल से 4 मई तक आयोजित होने वाले 15 दिवसीय समारोह के अन्तर्गत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। मुख्य समारोह 30 अप्रेल को होगा। इस दिन जयपुर में रेलवे स्टेशन स्थित परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण समारोह होगा।24 अप्रेल को ‘‘भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर विचार गोष्ठी होगी। 26 अप्रेल को ताड़केश्वर महादेव मंदिर चौड़ा रास्ता में 5100 दीपों से भगवान परशुराम की महाआरती की जाएगी। 29 अप्रेल को परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर नन्हे-मुन्ने बच्चे दीप प्रज्ज्वलन करेंगें। 30 अप्रेल को मुख्य समारोह में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण होगा। प्रदेशभर में शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी।
20 अप्रेल से 4 मई तक जयपुर, उदयपुर, टोंक, बांसवाडा, बूंदी, झालावाड, जोधपुर, बीकानेर, गंगापुर सिटी, अलवर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, पाली, जालौर, जैसलमेर, कोटा, माउटं आबू सहित 35 जिलों एवं 180 तहसील मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत आयोजित होंगे।

3 मई को होगा शस्त्र एवं शास्त्र पूजन

जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत बताया कि 3 मई को शस्त्र एवं शास्त्र का पूजन किया जाएगा। साथ ही 4 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के समापन पर जयपुर में ‘ब्राह्मणरत्न’ सम्मान समारोह होगा। समारोह में समाज सेवी, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, व्यवसायी, चिकित्सक, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लब्ध प्रति

Hindi News / Jaipur / प्रथम पूज्य को निमंत्रण देने के साथ 15 दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो