व्यापारी को मिली धमकी
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि जब दिसंबर 2024 में माल आना तय हो गया और जब उन्होंने पुनीत गर्ग से पैसे मांगे तो पुनीत ने कहा कि या तो उधार माल दे दे या फिर मेरे एक करोड़ 69 लाख रुपए वापस दे। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लगातार मुझे धमकी दे रहा है कि या तो रकम दे दे अन्यथा झूठे मामले में फंसा देगा।जांच शुरू कर दी है
3 जनवरी को इस्तगासे से के जरिए थाने में मामला दर्ज हुआ है मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है जांच होने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।रोहिताश, कार्यवाहक थाना प्रभारी दौलतपुरा