एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। वहीं, मंत्री के.के. विश्नोई भी इस खास कार्यक्रम में शिकरत कर आशार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
क्यूआर कोड स्कैन करो, रजिस्ट्रेशन करो और नौकरी पाओ
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए वर्तमान सरकार प्रतिबद्ध है। वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार सभावनाएं हैं, अतः अधिक से अधिक संख्या में युवा आशार्थी इस मेगा रोजगार मेले में भाग ले कर मेले का लाभ उठायें। मेगा रोजगार मेले का अधिक से अधिक युवा आशार्थी एवं नियोजक लाभ प्राप्त कर सकें, इस उद्देश्य से माननीय मंत्री महोदय एवं रोजगार विभाग के अधिकारियों द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया, जिसके माध्यम से आशार्थी एवं नियोजक मेले में पंजीकृत हो कर भाग ले सकते हैं। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव श्री समित शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा में रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी क्षेत्र में आगामी वर्ष में एक लाख 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है, इस उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा रोजगार मेले का आयोजन कर निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जायेगा।
मेगा रोजगार मेले में सेना भर्ती कार्यालय भी करेगा खास ऐलान
उपनिदेशक, उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय नवरेखा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित राजस्थान सरकार के अन्य विभाग मेले में भाग ले कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभांवित करेंगे। सेना भर्ती कार्यालय भी मौके पर उपस्थित युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि मेगा रोजगार मेले में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक आदि सभी योग्यताधारी आशार्थियों के लिए रिक्तियां है, अतः सभी योग्यताधारी आशार्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ मेगा रोजगार मेले का लाभ उठायें।