आईएसपीआईआरटी फाउंडेशन के को-फाउंडर, शरद शर्मा ने कहा कि इस सेक्टर में वृद्धिशील सुधार नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण परिवर्तन आवश्यक हैं। उत्पाद के सही विकास और कैशफ्लो पर आधारित फाईनेंसिंग एवं पॉलिसी सपोर्ट की मदद से इस सेक्टर में क्रेडिट अगले कुछ सालों में दोगुना होकर लगभग 130 ट्रिलियन रुपए तक पहुंच सकता है, और अगले 3 से पांच सालों में दोगुनी वृद्धि कर सकता है।