scriptRape In Hotel : 20 साल की युवती को बुलाया जयपुर, जॉब इंटरव्यू के बहाने ले गया होटल, लूटी अस्मत.. | A 20-year-old girl was called from Beawar to Jaipur, an acquaintance took her to a hotel on the pretext of a job interview, then raped her after giving her intoxicants | Patrika News
जयपुर

Rape In Hotel : 20 साल की युवती को बुलाया जयपुर, जॉब इंटरव्यू के बहाने ले गया होटल, लूटी अस्मत..

युवती को जॉब दिलाने के लिए परिचित इंटरव्यू के बहाने से होटल में ले गया।

जयपुरFeb 04, 2025 / 12:39 pm

Manish Chaturvedi

Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। राजधानी में एक युवती के साथ उसके परिचित ने रेप किया। युवती को जॉब दिलाने के लिए परिचित इंटरव्यू के बहाने से होटल में ले गया। जहां ले जाकर प​रिचित ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता गांधीनगर पुलिस थाने में पहुंची। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना ब्यावर निवासी 20 साल की युवती के साथ हुई है। जिसने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि परिचित होने के कारण हर्ष गोयल को वह जानती है। 2 फरवरी को जॉब दिलाने के बहाने आरोपी ने उसे राजस्थान यूनिवसिर्टी बुलाया। मिलने पहुंचने पर बताया कि उसका दोस्त होटल में ठहरा हुआ है, उसकी खुद की कंपनी है। होटल में चलकर उससे जॉब के लिए बात कर लेना, वो वहां तुम्हारा इंटरव्यू ले लेगा।
झूठ बोलकर धोखे से आरोपी उसे बापू नगर स्थित होटल में ले गया। होटल रुम में जाने पर उसे कोई नहीं मिला। काफी देर इंतजार के दौरान आरोपी ने पीने के लिए पानी दिया। पानी में नशा मिला होने के कारण बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Rape In Hotel : 20 साल की युवती को बुलाया जयपुर, जॉब इंटरव्यू के बहाने ले गया होटल, लूटी अस्मत..

ट्रेंडिंग वीडियो