scriptRajasthan : 50 से ज्यादा बच्चों को लेकर जा रही थी स्कूल बस, हाइवे पर पलटी, दबने से छात्रा की दर्दनाक मौत, कई बच्चे घायल, मचा कोहराम | A school bus carrying more than 50 children overturned, a student died a painful death due to being crushed | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : 50 से ज्यादा बच्चों को लेकर जा रही थी स्कूल बस, हाइवे पर पलटी, दबने से छात्रा की दर्दनाक मौत, कई बच्चे घायल, मचा कोहराम

आज सुबह स्कूल जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

जयपुरFeb 05, 2025 / 10:38 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। आज सुबह स्कूल जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। कई बच्चे घायल हो गए। इनमें से करीब आधा दर्जन छात्र गंभीर घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा आज सुबह चौमूं स्थित जयपुर सीकर हाइवे पर पर हुआ। वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास आज सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्रा की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर चौमूं पुलिस थाना मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए चौमूं के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। वही साथ में बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका शहर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पुलिस मौके पर समझाइश का प्रयास कर रही है। लोगों ने हाइवे जाम करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने समझाईश कर लोगों को हाइवे से हटाया। पुलिस ने बताया कि बस एक निजी शिक्षण संस्थान की बस थी। जिसमें तकरीबन 50-60 बच्चे थे। सुबह रामपुरा की तरफ से शिक्षण संस्थान में बच्चों को लेकर जा रही थी।
मृतका की पहचान रामपुरा निवासी 18 वर्षीय छात्रा कोमल देवंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दिया जाएगा। इधर अस्पताल में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : 50 से ज्यादा बच्चों को लेकर जा रही थी स्कूल बस, हाइवे पर पलटी, दबने से छात्रा की दर्दनाक मौत, कई बच्चे घायल, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो