न्यायालय से भौतिक सत्यापन और जिला औषधि व्ययन समिति की मंजूरी के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के मालखाने जब्तशुदा मादक पदार्थों से भरे हुए थे जिससे अन्य जब्त सामग्री रखने में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को सुलझाने के लिए यह कदम उठाया गया।
इस प्रक्रिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसपी कोटपूतली राजेंद्र कुमार बुरडक़, अपराध सहायक रणजीत सिंह सहित संबंधित थानों के थानाधिकारी व मालखाना प्रभारी मौजूद रहे। नशे के खिलाफ पुलिस की अपील
पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में वे सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह अभियान नशे के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। अवैध मादक पदार्थों को नष्ट कर पुलिस ने नशे के कारोबार को खत्म करने का संदेश दिया है। मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।