scriptबिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने रेप केस पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘पहले से मिल रही थी धमकी, अब समझौता नहीं करूंगा’ | Bishnoi Mahasabha President Devendra Budia breaks silence on rape case | Patrika News
जयपुर

बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने रेप केस पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘पहले से मिल रही थी धमकी, अब समझौता नहीं करूंगा’

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार है।

जयपुरJan 27, 2025 / 08:10 am

Lokendra Sainger

Devendra Budia and Kuldeep Bisnoi

देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई

Devendra Budia Rape Case: बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने रेप केस दर्ज करवाया है। आदमपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर बूड़िया के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जिसके बाद से ही मामला काफी सुर्खियों में आ गया है। महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूडिया ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार है। साथ ही उन्होंने इसे षड्यंत्र करार दिया है।
देवेंद्र बूडिया ने कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पहले ही किसी के जरिए धमकी और चेतावनी दी गई थी। कहा गया था कि मान जाओ, वरना महिला द्वारा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। तब भी मैंने साफ कहा था कि समाज के हित में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराना लक्ष्य है। मेरी हत्या हो जाए या जीवन नष्ट हो जाए, लेकिन किसी भी तरह से समझौता नहीं करूंगा।’

युवती ने शारीरिक शोषण के लगाए आरोप

शिकायतकर्ता युवती ने देवेंद्र बूड़िया पर आरोप लगाया है कि विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। युवती ने दावा किया कि बूड़िया ने उसे चंडीगढ़ के एक होटल और जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि बूड़िया ने उसे सलमान खान से अपनी पहचान का हवाला देकर स्टार बनाने का वादा किया और जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर दुष्कर्म का केस, युवती ने लगाए गंभीर आरोप; बोली- जयपुर में रेप किया

देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई में लंबे समय से विवाद

दरअसल, 13 जनवरी को कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया गया था। यह निर्णय मुकाम में महासभा और समाज की बैठक में लिया गया था। जाति समाज के बाहर विवाह करने पर बिश्नोई रत्न की उपाधि भी वापस लेने का निर्णय हुआ था और कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक का पद छोड़ दिया। देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। एफआईआर आदमपुर थाने में दर्ज की गई, जिसे कुलदीप बिश्नोई का गढ़ माना जाता है।

Hindi News / Jaipur / बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने रेप केस पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘पहले से मिल रही थी धमकी, अब समझौता नहीं करूंगा’

ट्रेंडिंग वीडियो