scriptAdmit Card : जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से भी कर सकते हैं डाउनलोड, ड्रेस कोड लागू | Admit Card: Jail guard exam, dress code implemented, wearing jeans prohibited, admit card will be issued today, know how to download | Patrika News
जयपुर

Admit Card : जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से भी कर सकते हैं डाउनलोड, ड्रेस कोड लागू

Jail Prahari Admit Card : 12 अप्रेल को होगी परीक्षा, जानिए दो पारियों का पूरा शेड्यूल, बोर्ड ने कहा, समय से पहुंचे परीक्षा केंद्र, अन्यथा नहीं मिलेगा प्रवेश।

जयपुरApr 08, 2025 / 09:29 pm

rajesh dixit

RRB NTPC Admit Card
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित जेल प्रहरी परीक्षा के प्रवेश कार्ड आठ अप्रेल को शाम को जारी कर दिए हैं। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2024 के प्रवेश-पत्र जारी कुल 803 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा के प्रवेश-पत्र अब डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आप इस लिंक पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। (https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard)

दो पारी में होगी परीक्षा

बोर्ड ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 12 अप्रेल को दो पारी में आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन से बजे शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

जींस पहनकर आने पर पाबंदी

बोर्ड ने ड्रेस कोड जारी किया गया है। इसके तहत जींस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ताकि परीक्षा में नकल को रोका जा सके।

803 पदों के लिए करीब 8.39 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन


इस बार प्रतियोगिता बेहद कड़ी होने वाली है, क्योंकि 803 पदों के लिए करीब 8.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है और अभ्यर्थियों को अब 8 अप्रेल डाउनलोड हो जाएगा। परीक्षा 12 अप्रैल को दो पारियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुव्यवस्था के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

New Syllabus : राजस्थान की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, नया सिलेबस जारी, जानें अब किस विषय में कितने आएंगे सवाल

यहां देखें अपने एग्जाम सिटी, यहां से करें डाउनलोड

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2024 : 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शहर (Exam City ) जानकारी जारी

SSO ID
https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Exam City Location Link
https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet

Note : प्रवेश पत्र ( Admit card) 8 अप्रैल को जारी होंगे, परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को 2 पारियों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

OMR Sheet : पांचवा गोला भी न भरने की भारी कीमत, 15,926 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित

Hindi News / Jaipur / Admit Card : जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से भी कर सकते हैं डाउनलोड, ड्रेस कोड लागू

ट्रेंडिंग वीडियो