scriptवायरल हुआ शादी का वीडियो, कार, बाइकें, हजारों बर्तन, गहने, उपहार… वीडियो देखकर आंखें फटी रह जाएंगी… | rajasthan-wedding-dowry-viral-video | Patrika News
जयपुर

वायरल हुआ शादी का वीडियो, कार, बाइकें, हजारों बर्तन, गहने, उपहार… वीडियो देखकर आंखें फटी रह जाएंगी…

Dowry viral video: वीडियो में कार, कई बाइकें, कई फ्रिज, टीवी, एसी, लाखों रुपये के गहने, सैकड़ों साड़ियां, हजारों बर्तन और कई महंगे फर्नीचर सेट नजर आ रहे हैं।

जयपुरApr 13, 2025 / 12:20 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी में इतनी चीजें दी गईं कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए।
वीडियो में कार, कई बाइकें, कई फ्रिज, टीवी, एसी, लाखों रुपये के गहने, सैकड़ों साड़ियां, हजारों बर्तन और कई महंगे फर्नीचर सेट नजर आ रहे हैं।

वीडियो के मुताबिक, दूल्हे के अलावा देवर, ससुर और दो ननदोई तक को बाइक दी गई। इतना ही नहीं, डिजाइनर कपड़े, सोने के भारी भरकम सेट और ब्रांडेड घरेलू सामान भी गिफ्ट किए गए।
यह सब कुछ सिर्फ ढाई मिनट के वीडियो में दिखाया गयाए लेकिन इसके पीछे की तैयारी और खर्च का अंदाजा लगाना मुश्किल है। वीडियो पर लोग अलग—अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / वायरल हुआ शादी का वीडियो, कार, बाइकें, हजारों बर्तन, गहने, उपहार… वीडियो देखकर आंखें फटी रह जाएंगी…

ट्रेंडिंग वीडियो