scriptराजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमर्जी, शिक्षा विभाग ने किया नवाचार | AI will provide marks for oral exams in government schools of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमर्जी, शिक्षा विभाग ने किया नवाचार

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए एआई का उपयोग शुरू किया जाएगा।

जयपुरMar 10, 2025 / 08:26 am

Lokendra Sainger

madan dilawar

शिक्षामंत्री मदन दिलावर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में होने वाली मौखिक परीक्षाओं में अब गुरुजी की मनमर्जी नहीं चलेगी। शिक्षा विभाग मौखिक परीक्षाओं का असेसमेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के जरिए करने की कवायद कर रहा है। विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इसी महीने विभाग की ओर से नवाचार पर काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इसे शासन की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। इसे अगले सत्र से लागू करने की तैयारी की जा रही है।

जितना छात्र बताएगा उतने ही नंबर मिलेंगे

मौखिक परीक्षाओं में छात्र के नंबर शिक्षक पर निर्भर करते हैं। अब एआइ असेसमेंट से छात्र के उत्तर का सही आंकलन होगा। छात्र जितना उत्तर देगा उतने ही अंंक मिल सकेंगे। छात्र के उत्तर को एआइ असेसमेंट के लिए तैयार किए सॉफ्टवेयर में फीड किया जाएगा। एआइ ही अंक जारी करेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमर्जी, शिक्षा विभाग ने किया नवाचार

ट्रेंडिंग वीडियो