script‘जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर सरकार करेगी कार्रवाई’, सिरोही में बोले मदन राठौड़; स्टेशन पर गंदगी देख जताई नाराजगी | Madan Rathore said in Sirohi Government will take action against those who force religious conversion | Patrika News
जयपुर

‘जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर सरकार करेगी कार्रवाई’, सिरोही में बोले मदन राठौड़; स्टेशन पर गंदगी देख जताई नाराजगी

Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सिरोही के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

जयपुरMar 10, 2025 / 11:03 am

Nirmal Pareek

Madan Rathore
Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सिरोही के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली पूंजी बताते हुए कहा कि संगठन सभी को उनके समर्पण के अनुसार मौका देता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की अपील की।

संबंधित खबरें

सिरोही के कार्यकर्ताओं की तारीफ की

इस दौरान मदन राठौड़ ने सिरोही के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में उन्होंने यह साबित कर दिया कि चुनाव कैसे जीते जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को सिरोही के जमीनी कार्यकर्ताओं ने बड़े अंतर से हराया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि जनता भाजपा के साथ है।

धर्म परिवर्तन पर दिखाई सख्ती

सिरोही में मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने प्रदेश में चल रहे धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने धर्म का चयन करने की स्वतंत्रता है, लेकिन लालच और पैसे के दम पर कराए जा रहे धर्म परिवर्तन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश सरकार इस पर कठोर कदम उठाएगी और किसी को भी जबरन धर्म परिवर्तन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

यहां देखें वीडियो-


स्टेशन पर गंदगी देख जताई नाराजगी

वहीं, मदन राठौड़ रात 9 बजे आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने वेटिंग रूम का निरीक्षण किया। वेटिंग रूम की खराब कुर्सियों को देखकर नाराजगी जताई और रेलवे अधिकारियों को इसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान वेटिंग रूम में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चैंपियन ट्रॉफी का भारत-न्यूजीलैंड मैच देखा। भारत की शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है।
बताते चलें कि मदन राठौड़ देर शाम 7:30 बजे आबूरोड के तलहटी स्थित मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां भाजपा संगठन की ओर से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी के नेतृत्व में साफा, तलवार और मोमेंटो भेंट कर राठौड़ का सम्मान किया गया। स्वागत समारोह में सांसद लुंबाराम चौधरी, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और कई अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / ‘जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर सरकार करेगी कार्रवाई’, सिरोही में बोले मदन राठौड़; स्टेशन पर गंदगी देख जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो