लम्बे अर्से बाद इस बार जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं में आवेदन मांगे थे। सभी तीनों योजनाओं में अब आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीनों आवासीय योजनाओं में 756 भूखण्ड हैं। इनसे सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार आवासीय योजना में आए हैं।
सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी
जेडीए की सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना में लॉटरी निकाली जाएगी। इस योजना में कुल 284 भूखण्डों के लिए कुल 83541 आवेदन आए थे। यह आवासीय योजना चक पीथावास उर्फ नारी के बास ग्राम में स्थित है। इस आवासीय योजना में पांच श्रेणी के भूखण्डों के लिए आवेदन लिए गए थे। इसकी आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी।
20 फरवरी को निकलेगी गोविंद विहार की लॉटरी
जेडीए की सबसे चर्चित आवासीय योजनाओं में इस बार गोविंद विहार आवासीय योजना के प्रति लोगों का जबरदस्त रूझान देखने को मिला था। इस योजना में बंपर आवेदन जमा हुए थे। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं। इसके बदले इस योजना में 1,33,313 आवेदन आए हैं। ऐसे में एक भूखण्ड के लिए इस योजना में 660 आवेदक कतार में हैं। इस योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। जेडीए की यह गोविंद विहार आवासीय योजना गोविंदपुरा रोपाड़ा में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के निकट है। इस भूखण्ड की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में चार श्रेणी की भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।
पटेल नगर आवासीय योजना: आवेदन प्रक्रिया पूरी, 24 को लॉटरी
जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना में आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी को ही पूरी हुई है। इस योजना में कुल 270 भूखण्ड हैं। यह योजना खोरी रोपाड़ा में स्थित है। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना में आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इसमें केवल दो श्रेणी के ही भूखण्ड हैं।