scriptGood News : राजस्थान के विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, जान लें आवेदन की नई तिथि | Good News: Rajasthan students will get free coaching, know the new date of application | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान के विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, जान लें आवेदन की नई तिथि

Free Coaching : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि दूसरी बार बढ़ाई। अब विद्यार्थी 23 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

जयपुरFeb 15, 2025 / 09:46 pm

rajesh dixit

CG Free Coaching

जयपुर। प्रदेश के छात्र-छात्राओं की मांग पर विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग की तिथि एक बार फिर बढ़ाई है। अब आवेदक 23 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि अभ्यर्थी नि:शुल्क कोचिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 23 फरवरीतक बढ़ा दिया गया है।
गहलोत ने बताया कि योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि पूर्व में विभाग द्वारा 15 फरवरी निर्धारित की गई थी।

यह भी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र के पैटर्न बदलने की तैयारी, बोर्ड के सर्वे में हुआ खुलासा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) के द्वारा लॉगिन कर सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के आइकन के माध्यम से सीधे ही अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर एसजेएमएस ऐप पर जाकर सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के विकल्प का चयन कर 23 फरवरी तक विभाग को ऑनलाइन भर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान के विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, जान लें आवेदन की नई तिथि

ट्रेंडिंग वीडियो