scriptबांग्लादेश मामले में अशोक गहलोत का सवाल, खामोश क्यों है भाजपा सरकार | Ashok Gehlot Question on Bangladesh Issue why is BJP Government Silent | Patrika News
जयपुर

बांग्लादेश मामले में अशोक गहलोत का सवाल, खामोश क्यों है भाजपा सरकार

Ashok Gehlot Said : बांग्लादेश हिंसा में अब तक 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर सवाल दागा। कहा- चुप्पी क्यों है।

जयपुरFeb 09, 2025 / 02:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ashok Gehlot Question on Bangladesh Issue why is BJP Government Silent
Ashok Gehlot Said : बांग्लादेश में एक बार फिर भड़की हिंसा पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर सवाल दागे। बांग्लादेश में हुई हिंसा में अब तक 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है। पर केंद्र सरकार खामोश है। अशोक गहलोत ने सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दे रही है।

कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए

कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने आज रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हुई हिंसा में 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है एवं 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर अभी तक कोई भी बयान देना या बांग्लादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है। भारत सरकार को बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए।

एक बार फिर बांग्लादेश में भड़की हिंसा

बांग्लादेश में सत्ता पलटने के बाद से ही हालात लगातार बिगड़ रहे है। एक बार फिर बुधवार रात को बांग्लादेश में हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने इमारत में आग भी लगा दी। इससे भी बात नहीं बनी तो बुलडोजर चलवा दिया और साथ ही साथ भड़काऊ नारे लगाए गए, भाषण दिया गया। हिंसक प्रदर्शनकारियों कई हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया है।

Hindi News / Jaipur / बांग्लादेश मामले में अशोक गहलोत का सवाल, खामोश क्यों है भाजपा सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो