सांसद प्रियंका चतुर्वेदी संसद में उठाएगी ये मुद्दा
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि इस मामले को संसद में लाया जाएगा। वह इस मुद्दे को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने जा रही है। प्रियंका का कहना है कि कॉमेडी कंटेंट के नाम पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आपको एक मंच मिलता है, तो आप कुछ भी बोल देंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, हर राजनेता उनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है। उन्होंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पुरस्कार दिया है। प्रियंका सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में है, वह इस मुद्दे को उठाऊंगी।
गुवाहाटी पुलिस ने विवादित बयान पर दर्ज की FIR
असम पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। गुवाहाटी में अल्लाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा, रैना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा है कि राज्य पुलिस ने अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रणवीर इलाहबादिया की कमाई
चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहबादिया सोशल मीडिया के जरिए हर महीने लाखों रुपए कमा रहे है। उनके लगभग 7 यूट्यूब चैनल हैं। इनसे वो लगभग 35 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब चैनलों के अलावा रणवीर के कई सारे बिजनेस भी हैं। सोशल मीडिया पर भी रणवीर की बहुत बड़ी रीच है। इन सब की बदौलत वह महीने के 50 लाख रुपये कमा रहे है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को बैन करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली की साइबर पुलिस में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया , स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) के खिलाफ एक रियलिटी शो इंडिया गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में करीबी पारिवारिक रिश्तों के लिए अश्लील टिप्पणी करने के लिए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को उसके “अश्लील कंटेंट” के कारण बैन करने की भी मांग की गई है। भारतीय इन्फ्लुएंसर्स एसोसिएशन के महासचिव नीलकांत बख्शी ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBicepsGuy) की कड़ी निंदा की है।