आज कल के इस डिजिटल जमाने में लोग टिंडर और बम्बल जैसी डेटिंग ऐप्स पर लोग अपना प्यार ढूंढ रहे हैं। इन डेटिंग ऐप्स के जरिये काफी स्कैम्स के मामले सामने आ रहे हैं। इन ऐप्स पर सबसे पहले लोगों को बहला फुसला कर और सहानुभूति दिखा कर दिल जीतने की कोशिश की जाती है। ऐसे में अक्सर बहुत से लोग जाल में फंस जाते हैं और धोखे का शिकार होते हैं।
अब
केन्द्रीय गृह मंत्रालय सहित
भारत सरकार और राज्य सरकार के सथ ही
स्थानीय पुलिस भी लोगों को
‘Romance Scam’ के प्रति अलर्ट करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था
इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4सी) ‘वैलेंटाइन वीक’ के समानांतर ‘
Romance Scam Prevention Week‘ के तहत सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रही है। इसके पीछे एक ही उद्देश्य है कि लोग साइबर स्कैमर्स के अटैक से बच सकें और उनकी जीवन की गाढ़ी कमाई को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं ले सके। राजस्थान पुलिस भी वैलेंटाइन वीक के तहत लोगों को जागरूक कर रही है।
ये दिए संदेश - राजस्थान पुलिस ने संदेश दिया है ऑनलाइन प्रेम जाल से बचें, सावधानी और समझदारी से ही सच्च रिश्ते बनते हैं।
- वहीं साइबर दोस्त ने भी संदेश दिया है कि इस प्यार के सीजन में धोखा न खाएं।
- ऑनलाइन प्यार के नाम पर ब्लैक मेल, सावधान रहे? अगर कोई ऑनलाइन दोस्त आपको पैसे मांगकर धमकाए तो स्टॉप, थिंक एण्ड टेक एक्शन
- डेटिंग एप से सावधान रहें
साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर वे रोमांस के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत
1930 /
http://cybercrime.gov.in! पर रिपोर्ट करें।
Romance Scam से ऐसे बचें - अगर डेटिंग ऐप्स पर आपसे मिलते ही कोई प्यार में बड़ी- बड़ी बातें और वादे करने लगे तो सावधान हो जाएं। वो आपको सिर्फ नकली प्यार के जाल में फंसा सकता है।
- सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि डेटिंग ऐप पर फोटो यूज की गई है वह असली फोटो है भी या नहीं। इसके लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करें। मिलने से पहले एक बार वीडियो कॉल पर बात जरूर करें।
- पहली बार मिलने जा रहे हैं तो एक बात का खास ध्यान रखें कि जब भी मुलाकात हो किसी भीड़-भाड़ और रोशनी वाले स्थान पर मिलें। जिससे आप किसी भी धोखेबाजी या फिर गिरोह का शिकार होने से बच सकेंगे।
- यदि आपकी किसी से ऑनलाइन जानकारी कुछ समय पहले ही हुई है तो उससे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी शेयर न करें। अकाउन्ट डिटेल या कोई पर्सनल डिटेल नहीं भेजें।