गौर करने वाली बात है कि यह वही कट है जहां गैस से भरे टैंकर के यू-टर्न करते समय कंटेनर ने टक्कर मारी थी। टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने से मौके पर भीषण आग लग गई थी। हादसे में बीस लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। शनिवार को यह हादसा देखकर आस-पासके लोगों में वापस दहशत फैल गई। एसीपी (बगरू) हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोयला भरकर एक टेलर अजमेर से बिहार की तरफ जा रहा था। भांकरोटा डीपीएस कट के पास यू-टर्न लेते समय ट्रेलर गया।
इस दौरान कोई वाहन आगे-पीछे नहीं होने से कोई इसकी चपेट में नहीं आया। ट्रेलर पलटने के बाद वाहनों की कतार लग गई। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने केन की मदद से टेलर को सीधा करवाकर साइड में लगवा कर यातायात सामान्य करवाया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर को हुई घटना में टैंकर में आग लगने से ४१ वाहन आग की चपेट में आ गए थे। अब भी कई झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है
पर पहुंची पुलिस ने केन की मदद से टेलर को सीधा करवाकर साइड में लगवा कर यातायात सामान्य करवाया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर को हुई घटना में टैंकर में आग लगने से ४१ वाहन आग की चपेट में आ गए थे। अब भी कई झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है