Market Closed! राजस्थान का ये जिला रद्द होने के बाद बाजार बेमियादी समय तक बंद करने का कर दिया आह्वान
24 कैरेट सोना क्या है?
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोने का प्रकार होता है, जिसमें 99.9% शुद्धता होती है। इसमें अन्य धातुओं की मिलावट नहीं होती, जिससे यह बेहद मुलायम होता है और इसे गहनों में इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। आमतौर पर इसे निवेश और संग्रह के लिए खरीदा जाता है। इसकी शुद्धता के कारण यह अन्य प्रकार के सोने से महंगा होता है।