scriptपट्टों को लेकर आई बड़ी अपडेट, जयपुर के ग्रेटर निगम में नहीं हो रहा काम, 12,000 शिकायतें लंबित, 3 हजार पट्टे अटके | Big Update On 3 Thousand Leases Stuck In Jaipur Greater Nagar Nigam 12,000 Complaints Pending | Patrika News
जयपुर

पट्टों को लेकर आई बड़ी अपडेट, जयपुर के ग्रेटर निगम में नहीं हो रहा काम, 12,000 शिकायतें लंबित, 3 हजार पट्टे अटके

Jaipur Nagar Nigam Greater: अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जिन पट्टों की राशि जमा हो गई है, उनको अगले 15 दिन में जारी कर दिए जाएं। लेकिन, चार माह बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं।

जयपुरDec 28, 2024 / 01:32 pm

Akshita Deora

Jaipur News: जयपुर के ग्रेटर निगम में जनता के काम नहीं हो रहे हैं। न पट्टे दिए जा रहे और न ही शिकायतों की सुनवाई हो रही है। यही वजह है कि 12 हजार से अधिक शिकायतें लंबित हैं। करीब तीन हजार पट्टे मुख्यालय से लेकर जोन कार्यालयों में लंबित हैं।
पिछले एक वर्ष की बात करें तो ग्रेटर निगम ने बमुश्किल 30 पट्टे जारी किए हैं। इनमें से कई सिफारिशी हैं। यही वजह है कि आम आदमी निगम मुख्यालय से लेकर जोन कार्यालयों में आता है। दिन भर चक्कर लगाता है और शाम को घर चला जाता है। इस मामले को लेकर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैसेज का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया।

आयुक्त ने निकाले आदेश


10 सितंबर को निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने एक आदेश निकाला। इसमें जोन उपायुक्त और उपायुक्त राजस्व-द्वितीय अपनी स्पष्ट अभिशंसा के साथ महापौर से पट्टे जारी किए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने की बात कही। स्वीकृति के बाद जोन उपायुक्त/ उपायुक्त राजस्व-द्वितीय और महापौर के हस्ताक्षर से ही पट्टे जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क, घर का सपना देखने वाले पढ़ें काम की खबर

चार माह में कुछ भी नहीं बदला


29 अगस्त को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा निगम मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जिन पट्टों की राशि जमा हो गई है, उनको अगले 15 दिन में जारी कर दिए जाएं। लेकिन, चार माह बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं। स्थिति यह है कि फाइल जेडीए में होने से लेकर भूखंड सृजित न होने की बात कहकर अधिकारी फरियादियों को टरका देते हैं।

पट्टे भी नहीं बदल पाए


प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान करीब 400 पट्टों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से लेकर फीस जमा व अन्य काम हो गए थे। सिर्फ पट्टा जारी होना था, लेकिन आचार संहिता लगने से पट्टे नहीं मिल सके। चुनाव के बाद सरकार बदली तो इन पट्टों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो होने के कारण बांटा नहीं जा सका। ऐसे में पट्टे बदलने की प्रक्रिया को भी ग्रेटर निगम के अधिकारी पूरी नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: नए साल पर बना रहे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन का प्लान, तो जरूर पढ़ लीजिए ये खबर, जानें क्या-क्या रहेगी व्यवस्था

स्ट्रीट लाइट नहीं हो रहीं सही

अन्य जनसमस्याओं को देखें तो 12 हजार से अधिक शिकायतें लंबित हैं। सबसे बुरा हाल स्ट्रीट लाइट्स का है। सीवरेज की शिकायतों का निस्तारण भी निगम समय रहते नहीं कर पा रहा है। सफाई से लेकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतों को लेकर भी निगम गंभीर नहीं है।

Hindi News / Jaipur / पट्टों को लेकर आई बड़ी अपडेट, जयपुर के ग्रेटर निगम में नहीं हो रहा काम, 12,000 शिकायतें लंबित, 3 हजार पट्टे अटके

ट्रेंडिंग वीडियो