scriptRoad Accident : राजस्थान में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार 7 बार पलटी, जेवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत | Car accident in Jaipur, 2 dead, 6 seriously injured | Patrika News
जयपुर

Road Accident : राजस्थान में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार 7 बार पलटी, जेवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत

Road Accident: राजस्थान के निवाई के कौथून लालसोट हाईवे पर हादसा, दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से घायल हुए।

जयपुरApr 10, 2025 / 06:04 pm

Rakesh Mishra

Chaksu Road Accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के निवाई के कौथून लालसोट हाईवे पर बुधवार की रात एक सड़क हादसे में जेवरानी व जेठानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के छह सदस्य गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दत्तवास थानाधिकारी कालूराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकसू लेकर गए।
दत्तवास थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि कार सवार बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे शादी समारोह में शामिल होकर वापस तलाव गांव जा रहे थे। तुर्किया मोड़ पर अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार 6 से 7 बार पटलते हुए सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। कार में सवार कार मुमताज बानो (42) पत्नी छुट्टन मोहम्मद मंसूरी व अफरोज (25) पत्नी शाहरुख मंसूरी निवासी तलाव गांव, लालसोट, दौसा की मौके पर ही मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें

6 गंभीर घायल

वहीं सड़क हादसे में शाहरुख (28) पुत्र रजाक मोहम्मद, मदीना बानो (39) पत्नी हकीम मोहम्मद, नसीम बानो पत्नी अनवर हुसैन (50), मुस्कान (24) पुत्री अनवर हुसैन, रिजवाना बानो (29) पत्नी आसिफ अली, जैतून (70) पत्नी रज्जाक मोहम्मद निवासी तलाव गांव थाना लालसोट जिला दौसा घायल हो गए।
कार में सवार चार जनों के मामूली चोटें आई हैं। छह गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। महिलाओं के शवों को चाकसू मोर्चरी में रखवाया दिया। गुरुवार की सुबह अन्य परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाया गया तथा परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Jaipur / Road Accident : राजस्थान में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार 7 बार पलटी, जेवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो