दुकान पर लहराए राशन कार्ड, लाभार्थी बोले क्या करें इनका
आमेर क्षेत्र में भी लाभार्थियों के सत्यापन की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। परेशान लाभार्थी राशन की दुकान पर अपने अपने राशन कार्ड लेकर पहुंच गए और लहराने लगे। जब राशन डीलर ने कहा कि अपने राशन कार्ड अपने पास रखो तो लाभार्थी बोले जब इस राशन कार्ड से गेहूं मिल ही नहीं रहा तो रख कर क्या करें।खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक, नहीं मिल रहा गेहूं
अव्यवस्था पर रसद अधिकारी चुप
जयपुर जिले में सत्यापन की अव्यवस्था के कारण लाभार्थियों को गेहूं का वितरण नहीं हो पा रहा है और हर महीने हजारों क्विंटल गेहूं लैप्स होने की नौबत आ रही है। गेहूं लैप्स न हो और हो हल्ला नहीं मचे इसके लिए रसद अधिकारी हर महीने गेहूं के वितरण की तारीख बढ़ा रहे हैं।Give-up Campaign : बांसवाड़ा में गिव-अप का जबरदस्त असर, 28 फरवरी तक अपात्रों को नाम हटाने के निर्देश
बायोमेट्रिक सत्यापन बंद, आइरिश स्कैनर कर रहा दिक्कत
बायोमेट्रिक सत्यापन बंद हो गया है और आइरिश स्कैनर से लाभार्थियों के सत्यापन में दिक्कतें आ रही हैं। अव्यवस्थाओं के कारण लाभार्थियों को गेहूं नहीं मिल रहा और वे राशन डीलर्स को अपनी नाराजगी जता कर राशनकार्ड लौटाने की बात कह रहे हैं।डिंपल शर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकानदार संघ