


यह भी पढ़ें
551 क्विंटल चूरमा प्रसादी : JCB से मिलाया, थ्रेसर मशीनों से हुई बाटियों की पिसाई, भैंरूजी के लक्खी मेले में 4 थानों की पुलिस रहेगी तैनात
ये रहे उपस्थित
उतर प्रदेश के सरधना विधायक अतुल प्रधान, विधायक हंसराज पटेल, राधा पटेल, खेतड़ी के पूर्व विधायक हजारी खटाना, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, इन्द्राज रावत, विक्रम छावड़ी, देवनारायण जन कल्याण संस्था अध्यक्ष शंकर लाल कसाना, विकास जांगल, जिला पार्षद मंजू रावत, ऌदिनेश कमांडेड, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश रावत, पूर्व जिला प्रमुख सीकर दाताराम गुर्जर, पूर्व सरपंच संतोष गुर्जर, पूर्व पार्षद तारा पूतली ने भी विचार व्यक्त किए।

सर्वसमाज को एकजुट करते हैं धार्मिक आयोजन
मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि यह मेला राजस्थान का कुंभ का मेला है, भैरू बाबा यहां के लोक देवता है। मेले से ग्रामीणों में एकता और सामाजिक समरसता की भावना पैदा होती है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से युवा, बुजुर्ग व महिलाएं एकजुट होकर मेले का आयोजन कर रहे हैं। राकेश लोहिया ने भी विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें