सोशल मीडिया पर ये किया जा रहा दावा
वायरल पोस्ट्स में कहा गया कि 15 अप्रेल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल दी जाएगी। दावे के मुताबिक एसी और नॉन एसी क्लास के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, और प्रीमियम तत्काल टिकटों का समय भी नया बताया गया है। कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि यह बदलाव एजेंटों की धांधली रोकने और यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज में बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे 15 अप्रेल 2025 यानि आज से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों को नई व्यवस्था का पालन करना होगा। हालांकि ये फेक न्यूज है।

पूर्व में भी कार्रवाई
तत्काल टिकटों के फजीवाड़े को लेकर पूर्व में भी कई खुलासे हुए हैं। कई फर्जी एजेंट ऐसे काम करते थे, जो सॉफ्टवेयर के जरिए फर्जी टिकट निकाल लोगों को ठगते थे। हाल ही में भी किसी ने एक फर्जी मैसेज तत्काल टिकटों को लेकर वायरल किया, जिसे आईआरसीटीसी ने फर्जी बताया है।
तत्काल टिकट को लेकर चल रही मारामारी
हाल ही एक ऐसी भी खबर सामने आई की तत्काल टिकट का कोटा मिनटों में ही भर जाता है। गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों ट्रेनें फुल हैं। और लोगों को तत्काल टिकट से ही आस रहती है, लेकिन कई ट्रेनों में वह भी काम नहीं आ रहा है।