जयपुर. भीषण गर्मी में प्रदेश का विद्युत आपूर्ति तंत्र हांफ रहा है। एक तरफ बिजली की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ फॉल्ट-ट्रिपिंग से जनता के पसीने छूट रहे हैं। हालत यह है कि एक दिन में बिजली खपत 34.70 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्ष 19 मई को 34.10 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई की गई थी। पीक समय के चार घंटे (रात 8 से 12 बजे तक) में 700 से 1200 मेगावाट तक बिजली की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसकी पूर्ति के लिए ऊर्जा विकास निगम को फिर एक्सचेंज से दस रुपए यूनिट तक महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।
इस बीच राज्य विद्युत उत्पादन निगम की 910 मेगावाट की दो यूनिट से बिजली उत्पादन अब भी ठप है। तकनीकी खामी के कारण कालीसिंध प्लांट की छह सौ मेगावाट यूनिट भी कुछ दिन बंद रही, जिसे मंगलवार शाम को शुरू होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, थोड़ी राहत यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार डिमांड और उपलब्धता में अंतर कम है।
बिजली फॉल्ट, ट्रिपिंग, केबल जलने के मामले बढ़े, कई घंटे बिजली गुल प्रदेश में बिजली फॉल्ट, ट्रिपिंग, केबल जलने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों को गर्मी में कई घंटे तक बिना पंखे, कूलर के गुजारने पड़ रहे हैं। जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक के फोन डिस्कॉम अफसरों के पास घनघना रहे हैं, लेकिन समय पर सुनवाई नहीं हो रही।
एक्सचेंज में भी आ रही कमी उत्पादन और डिमांड में 2500 मेगावाट तक अंतर गहरा रहा है। डिमांड पूरी करने के लिए ऊर्जा विकास निगम को एक्सचेंज से महंगी बिजली भी पूरी नहीं मिल पा रही है, क्योंकि दूसरे राज्य भी बिजली खरीद में बोली लगा रहे हैं।
सोलर-विंड एनर्जी से राहत -दिन में सोलर से 4800 से 5100 मेगावाट तक बिजली मिल रही है। -रात में 1500 से 1700 मेगावाट तक विंड एनर्जी उपलब्ध हो रही है। इस तरह बिजली खपत
दिन—- 2024—- 2025 1 मई- 2835.75- 3231.88 2 मई- 2845.48- 2924.45 3 मई- 2908.37- 2933.26 4 मई- 2994.81- 2598.85 5 मई- 2981.25- 2484.02 6 मई- 3135.52- 2469.52 7 मई- 3234.47- 2598.35
8 मई- 3223.12- 2537.71 9 मई- 3307.56 – 2576.76 10 मई- 3225.70 – 2769.06 11 मई- 2939.01 – 2761.51 12 मई- 2940.43- 2828.91 13 मई- 3122.62- 2896.06 14 मई- 3106.94- 3039.25
15 मई- 3178.92 – 3243.13 16 मई- 3317.31- 3370.82 17 मई- 3340.56- 3444.91 18 मई- 3416.67- 3441.01 19 मई- 3410.45- 3470.12 (लाख यूनिट में)