मरीजों को कतार से मुक्ति, अब पर्ची नहीं – टोकन मिलेगा मोबाइल में
मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित ने दौसा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अब मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। आभा ऐप से अस्पताल के QR कोड को स्कैन कर आसानी से टोकन नंबर प्राप्त किया जा सकता है।
आभा बनाओ, अपना हेल्थ रिकॉर्ड फ़ोन पर पाओ
ABHA App: रोगी अपने हेल्थ रिकॉर्ड आभा एप्प के जरिये फ़ोन पर ही प्राप्त कर सकता है, एवं आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता है। इससे अस्पताल से प्राप्त जांच रिपोर्ट, दवाइयों का ब्यौरा सहित पर्ची खोने का डर नही रहेगा, जब चाहे तब आभा एप से आभा आई डी से लिंक हेल्थ रिकॉर्ड चाहे वो किसी भी राज्य के अस्पताल का क्यों ना हो, एप्प के माध्यम से ही हासिल किया जा सकता है।
IHMS सिस्टम से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी पेपरलेस
निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर, डॉक्टर डेस्क, लैब व फार्मेसी की IHMS सॉफ्टवेयर से की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया। डॉ. दीक्षित ने फार्मेसी और लैब को
ईएचआर (इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड) से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि मरीज का पूरा इलाज रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रहे।