scriptकाउंट डाउन शुरू: रीट के आवेदन भरने में अब बस कुछ दिन शेष, अब तक करीब छह लाख आए आवेदन | Countdown begins: Only a few days left to fill the application form for REET exam, around six lakh applications have been received so far | Patrika News
जयपुर

काउंट डाउन शुरू: रीट के आवेदन भरने में अब बस कुछ दिन शेष, अब तक करीब छह लाख आए आवेदन

REET 2024: इस बार एसटीसी व बीएड कर रहे अभ्यर्थी को भी रीट देने का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री दिलावर का मानना है कि बीएड व एसटीसी के बाद अभ्यर्थियों के रीट के वजह से एक-दो साल खराब नहीं होंगे।

जयपुरJan 09, 2025 / 12:17 pm

rajesh dixit

REET-exam

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा रीट को लेकर राजस्थान के अभ्यर्थियों में जोश बना हुआ है। जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है, कई अभ्यर्थी आवेदन करने में लगे हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। ऐसे में अब मात्र दस दिन ही शेष रहे हैं, अब तक करीब छह लाख आवेदन जमा हो चुके हैं।
रीट का आयोजन इस बार 27 फरवरी को किया जाना प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार रीट आयोजित की जाएगी। इधर राज्य सरकार ने रीट शांतिपूर्ण हो सके, इसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। सरकार की कोशिश है कि रीट का आयोजन एक ही दिन में किया जाए।
राजस्थान में जिलों की संख्या पचास से घटाकर अब 41 कर दी गई है, ऐसे में परीक्षा केन्द्र भी इन 41 जिलों के आधार पर ही बनाए जाएंगे। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ही फॉर्म भर दिए थे, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका दिया जाएगा।

गृह जिले में ही मिलेगा परीक्षा सेंटर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खुद रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि रीट का सेंटर परीक्षार्थी के गृह जिले में ही मिले। दिलावर ने बताया कि कई बार किसी जिले में पर्याप्त परीक्षा सेंटर नहीं होने व किसी जिले में अनियमितता की शिकायतें अधिक रहने के कारण उस जिले के परीक्षार्थी को दूसरे जिले में परीक्षा सेंटर दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: राजस्थान में भीलवाड़ा के बाद अब इन दो जिलों में भी फ्लाइंग स्कूल की मिलेगी सौगात

एसटीसी व बीएड करने वालों को भी मिलेगा मौका

इस बार एसटीसी व बीएड कर रहे अभ्यर्थी को भी रीट देने का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री दिलावर का मानना है कि बीएड व एसटीसी के बाद अभ्यर्थियों के रीट के वजह से एक-दो साल खराब नहीं होंगे। वे एसटीसी व बीएड पढ़ाई करने के बाद तुरंत शिक्षक भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / काउंट डाउन शुरू: रीट के आवेदन भरने में अब बस कुछ दिन शेष, अब तक करीब छह लाख आए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो