scriptCrime : जयपुर में बदमाशों की गुंडागर्दी, सड़क पर पटककर पुलिस कांस्टेबल को जमकर पीटा | Crime: Hooliganism by miscreants in Jaipur, policeman beaten badly after being thrown on the road | Patrika News
जयपुर

Crime : जयपुर में बदमाशों की गुंडागर्दी, सड़क पर पटककर पुलिस कांस्टेबल को जमकर पीटा

बदमाशों की तलाश में रात तक पुलिस दौड़ लगाती रही। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

जयपुरFeb 04, 2025 / 12:12 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अब बदमाश आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी पीटने लगे है। बदमाशों ने कल दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी को बीच बाजार में पीटा। मामला अशोक नगर थाना इलाके का है। कांस्टेबल राजूराम जब बाइक लेकर जा रहे थे। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश ने कांस्टेबल को धक्का देकर नीचे गिराया। बदमाशों ने कांस्टेबल से बैग लूटने का प्रयास किया। जब कांस्टेबल ने बैग नहीं दिया तो बदमाशों ने कांस्टेबल को जमकर पीटा। इस दौरान बदमाशों ने दूसरे अपने साथियों को फोन कर बुलाया। इसके बाद दूसरे साथियों ने मौके पर पहुंचकर कांस्टेबल को पीटा।
इधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए। कांस्टेबल की सरेराह पीटाई के बाद पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
अशोक नगर थानाधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला कल दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। जब कांस्टेबल राजूराम ड्यूटी पर थाने में आ रहा था। इस दौरान स्टेच्यू सर्किल के पास बदमाशों ने कांस्टेबल को धक्का मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने कांस्टेबल को मारा पीटा। फिर दूसरे बदमाशों को बुलाकर मारपीट की।
रात तक दौड़ती रही पुलिस, पकड़े दो बदमाश…

कांस्टेबल को पीटने के बाद बदमाशों की तलाश में रात तक पुलिस दौड़ लगाती रही। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर रात तक पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश गंगापोल निवासी मोहम्मद अकरम व सिंधी कैंप निवासी दिलीप कुमावत है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनकी बाइक टकरा गई थी। जिसकी वजह से लड़ाई हो गई थी। वहीं पुलिस अब दूसरे बदमाशों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Crime : जयपुर में बदमाशों की गुंडागर्दी, सड़क पर पटककर पुलिस कांस्टेबल को जमकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो