scriptCrime News: जयपुर में पुलिस की छापेमारी, बिंदायका में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश, 7 आरोपी दबोचे | Crime Police raid in Jaipur, gang running online betting in Bindayaka exposed, 7 accused arrested | Patrika News
जयपुर

Crime News: जयपुर में पुलिस की छापेमारी, बिंदायका में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश, 7 आरोपी दबोचे

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरMay 22, 2025 / 02:36 pm

anand yadav

जयपुर में ऑनलाइन सट्टा ​खिला रहे गिरोह को पकड़ा

राजस्थान की राजधानी में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग सक्रिय हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट मे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जयपुर पश्चिम पुलिस की कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए होने के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

संबंधित खबरें

गुप्त सूचना पर छापेमारी

बिंदायका थाना पुलिस को मुखबीर से मिली पुख्ता सूचना के बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्मा और उनकी टीम ने सिरसी के वैशाली स्टेट अपार्टमेंट में एक फ्लैट पर छापेमारी की। मौके पर 7 युवक ऑनलाइन सट्टा खिलाते पाए गए। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश, पत्रिका फोटो

आरोपियों के पास मिली सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के पास ​मिले दस्तावेजों की जांच कर 80 बैंक खाते सीज कराए। इसके अलावा आरोपियों से 47 मोबाइल फोन और 7 लेपटॉप भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है ​कि करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब भी आरोपियों के पास से मिला है।

ऐसे खिला रहे ऑनलाइन सट्टा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी pcachench.com, lotusind365.win, 23exch.com जैसी ऑनलाइन गेमिंग साइट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में टीम और एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल व बगरू एसीपी हेमेंन्द्र शर्मा के सुपरविजन में पुलिस को सफलता मिली। बिंदायका सीआई विनोद कुमार वर्मा, SI मोहन सिंह, ASI गीलाराम, HC नरेन्द्र कुमार, HC छोटूराम, तकनीकी शाखा से HC दिनेश कुमार, कांस्टेबल जुगल किशोर कांस्टेबल महेंद्र कुमार की मामले के खुलासे में विशेष भूमिका रही।

Hindi News / Jaipur / Crime News: जयपुर में पुलिस की छापेमारी, बिंदायका में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश, 7 आरोपी दबोचे

ट्रेंडिंग वीडियो