scriptWeather Alert: आकाशीय बिजली गिरने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ अंधड़, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी | Storm and rain wreak havoc in Rajasthan, Orange alert issued in 6 districts | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: आकाशीय बिजली गिरने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ अंधड़, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD Weather Update: तेज़ आंधी और बिजली गिरने की संभावना, अजमेर-उदयपुर समेत 6 जिलों में अलर्ट जारी

जयपुरMay 22, 2025 / 08:19 pm

rajesh dixit

Orange Alert 9 states 15 aug
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने आज शाम 7:20 बजे एक “तात्कालिक चेतावनी”(Nowcast Warning) जारी की है, जो आगामी तीन घंटों के लिए मान्य है। इस चेतावनी के तहत प्रदेश के कई जिलों में तेज़ आंधी, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट (OrangeAlert – BePrepared) जारी किया है। चेतावनी में कहा गया है कि इन जिलों और इनके आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़अंधड़ चलने की संभावना है।
इस दौरान विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। साथ ही किसान भाइयों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में कार्य करते समय सतर्कता बरतें।
यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Update: जून के आखिरी हफ्ते में दस्तक देता है राजस्थान में मानसून, इस बार का जानें हाल, देखें पिछले 6 साल का ट्रेंड

वहीं टोंक, बूंदी, बारा, कोटा और झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट (YellowAlert – BeUpdated) जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में भी अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाओं (30-40 किमी/घंटा), बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। यद्यपि इन इलाकों में मौसम की तीव्रता थोड़ी कम रहने की उम्मीद है, लेकिन एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur से नियमित अपडेट लेते रहें और किसी भी अफवाह से बचें।

Weather Department Alert
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कहा कि “आगामी तीन घंटे संवेदनशील हो सकते हैं, अतः सभी नागरिक सतर्कता बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।”

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: आकाशीय बिजली गिरने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ अंधड़, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो