scriptJaipur News: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS और परिचालक में विवाद के बाद उठे सवाल, आखिर यात्री कहां करें शिकायत | Dispute Between Retired IAS and Conductor low floor buses no helpline Number where can passengers complain | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS और परिचालक में विवाद के बाद उठे सवाल, आखिर यात्री कहां करें शिकायत

Jaipur News: महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है।

जयपुरJan 15, 2025 / 09:13 am

Alfiya Khan

Dispute Between Retired IAS and Conductor

file photo

जयपुर। शहर की लो-फ्लोर बसों में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। जेसीटीएसएल (जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) की बसों का संचालन निजी फर्मों की ओर से किया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और शिकायतों की जिम्मेदारी तय नहीं है।

संबंधित खबरें

दरअसल, निजी फर्मों की ओर से बसों का संचालन किए जाने से निगम की ओर से पल्ला झाड़ दिया जाता है। हाल ही में एक रिटायर्ड आइएएस और बस परिचालक के बीच हुए विवाद ने इस समस्या को और उजागर किया है। बसों में सीसीटीवी कैमरे तो लगे है, लेकिन अधिकांश खराब है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है।
अगर यात्रियों के साथ कोई घटना हो जाए, तो शिकायत करने के लिए कोई प्रभावी हेल्पलाइन उपलब्ध नहीं है। अक्सर होती घटनाएं बसों में पर्स, मोबाइल व सामान गायब होने की घटनाएं आम हैं। परिचालकों और यात्रियों के बीच रुकने, तेज गति से बस चलाने और किराए को लेकर विवाद होते हैं। स्टूडेंट पास और अन्य सेवाओं को लेकर भी विवाद सामने आते हैं।

महिला सुरक्षा के दावे फेल

  • जेसीटीएसएल की करीब 200 बसों में रोजाना एक लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिनमें करीब 40 प्रतिशत महिलाएं होती हैं।
  • लगभग 40,000 महिला यात्रियों के बावजूद बसों में पैनिक बटन जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं नहीं हैं। हालांकि रोडवेज की बसों में पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं।
  • महिला विशेष बसों का संचालन भी कोरोना काल के बाद से बंद कर दिया गया है।

अक्सर होती घटनाएं

  • बसों में पर्स, मोबाइल व सामान गायब होने की घटनाएं आम हैं।
  • परिचालकों और यात्रियों के बीच रुकने, तेज गति से बस चलाने और किराए को लेकर विवाद होते हैं।
  • स्टूडेंट पास और अन्य सेवाओं को लेकर भी विवाद सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर में रिटायर्ड IAS को पीटने के मामले में कंडक्टर सस्पेंड, JCTSL ने जारी किया आदेश; देखें वायरल VIDEO

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS और परिचालक में विवाद के बाद उठे सवाल, आखिर यात्री कहां करें शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो