76th Republic Day : राजस्थान सचिवालय में दिया कुमारी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- गणतन्त्र दिवस हमारे लोकतन्त्र का महापर्व
76th Republic Day : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को शासन सचिवालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही कहा, आजादी के वीर सपूतों के बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते।
76th Republic Day : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को शासन सचिवालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दिया कुमारी ने 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस हमारे लोकतन्त्र का महापर्व है। लोकतन्त्र के इस पर्व पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के वीर सपूतों के बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते। इस अवसर पर सचिवालय कर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अनेकता में एकता की मिसाल कायम करने वाले गौरवशाली संविधान का निर्माण किया। लोकतन्त्र के इस उत्सव की भावना यही है कि हर व्यक्ति की आवाज को सुना जाए, उसके अधिकारों की रक्षा की जाए और देश भक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को निष्ठापूर्वक निभाया जाए।
हमारे देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किए
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में परमात्मा से लेकर परमाणु तक की खोज करने वाला भारत अपनी गौरवशाली परम्पराओं, संस्कारों और उत्कृष्ट विचारों, ज्ञान और विज्ञान के कारण विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। आर्थिक संकटों से निकलकर चांद पर पहुंचने तक हमारे देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि सचिवालय शासन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यहां से सरकार की नीतियों, निर्णयों, योजनाओं का पूरे प्रदेश में संचार होता है। उन्होंने कहा कि सचिवालय कार्मिकों द्वारा योजनाओं और उनका लाभ हर वर्ग तक समय पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सचिवालय कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों के अथक प्रयासों के कारण अब तक हमारी सरकार ने बजट घोषणाओं को 90 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है। उन्होंने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन कर राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहिए।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पदोन्नति में पूर्व की भांति 2 वर्ष की छूट, वेतन विसंगति को दूर करने एवं पदोन्नति के लिए अतिरिक्त पदों के सृजन की राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के द्वारा की गई मांगों पर उनका परीक्षण करवाया जाकर कर्मचारी हित में उचित निर्णय लिया जाने का आश्वासन दिया।