आरती डोगरा गुरूवार को जोधपुर स्थित डिस्कॉम मुख्यालय सभागार में बाडमेर और जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे, ताकि पेयजल आपूर्ति नही हो बाधित डिस्कॉम्स चेयरमैन डोगरा ने स्पष्ट कहा कि गर्मी के दौरान बिजली कटौती नहीं हो, इसके लिए फीडर सुधार कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाये और इसके कारण किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए उन्होंने अभियंताओं को अभी से ठोस योजना तैयार करने और सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इसके लिए कॉल सेंटर से पिछले साल इन तीन महीनों में आई शिकायतों की समीक्षा कर समस्या के मूल कारणों की तह में जा कर उसके समाधान की रणनीति तैयार करने को कहा।
बिजली बिल समय पर जमा हो यह करें प्रयास
कई उपभोक्ता बिजली काटे जाने के डर से ही बिल भरते हैं। इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने और हर उपभोक्ता को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाना चाहिए। चेयरमैन आरती डोगरा ने कहा कि वरिष्ठ अभियंता, नए अधिकारियों व अभियंताओं को विभागीय कार्यप्रणाली से अवगत करावे और कार्यशैली सिखाए। यह भी दिए निर्देश 1—बिजली चोरी रोकने के लिए प्राथमिकता से एबी केबल और स्मार्ट मीटरिंग लगाई जाएं। मीटर घरों के बाहर लगाए जाएं। 2—डिफेक्टिव मीटर की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।
3 —बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जाए। पीडीसी वसूली के लिए भी योजनाबद्व तरीके से प्रयास करेँ। 4 —सभी सहायक अभियंता कार्यालयों के स्टोर को ऑनलाइन किया जाए और प्रतिदिन रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।