scriptस्मार्ट मीटर में बिंदु नहीं लगा तो आ गया 1 लाख 26 हजार रुपए का बिजली बिल, अब ऊर्जा मंत्री ने दी सफाई, जानें पूरा मामला | Energy Minister clarification on electricity bill coming to Rs 1.26 lakh | Patrika News
जयपुर

स्मार्ट मीटर में बिंदु नहीं लगा तो आ गया 1 लाख 26 हजार रुपए का बिजली बिल, अब ऊर्जा मंत्री ने दी सफाई, जानें पूरा मामला

जयपुर जिले के जोबनेर में एक बंद मकान पर 1.26 लाख रुपए का बिजली बिल आने के मामले में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रिपोर्ट तलब की है।

जयपुरJul 16, 2025 / 03:05 pm

Anil Prajapat

Heeralal-Nagar

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जयपुर जिले के जोबनेर में एक बंद मकान पर 1.26 लाख रुपए का बिजली बिल आने के मामले में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रिपोर्ट तलब की है। साथ ही इस मामले में सफाई देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिंदु नहीं लगने की वजह से रीडिंग 14.512 की जगह 14,512 दर्ज हो गई।

संबंधित खबरें

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जांच में सामने आया है कि स्मार्ट मीटर लगाते समय पुराने मीटर की रीडिंग 14.512 थी, लेकिन मीटर रीडर ने इसे गलती से 14,512 दर्ज कर दिया। इस मानवीय त्रुटि के कारण वास्तविक बिल की तुलना में अत्यधिक बिल बन गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से इस तरह की गलतियों की गुंजाइश नहीं रहेगी, क्योंकि पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक होगा।

ये है पूरा मामला

बता दें कि जयपुर जिले के जोबनेर क्षेत्र में हाल ही में बिजली निगम की ओर से हर घर में पुराने मीटर बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए। जोबनेर के सराय मोहल्ला निवासी अमीरुद्दीन रंगरेज के घर में भी स्मार्ट मीटर लगा था। लेकिन, सूने मकान में बिना बिजली काम में लेने के बाद भी 1.26 लाख का बिजली बिल आ गया था। मामला सामने आने के बाद खुद मंत्री को इस मामले में पर सफाई देनी पड़ी।

Hindi News / Jaipur / स्मार्ट मीटर में बिंदु नहीं लगा तो आ गया 1 लाख 26 हजार रुपए का बिजली बिल, अब ऊर्जा मंत्री ने दी सफाई, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो