ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा का हवाला
रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जयपुर जंक्शन की हसनपुरा की ओर से सेकंड एंट्री को बंद कर दिया थां छले कई दिनों से जयपुर जंक्शन पर एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था लागू की गई । ऐसे में जयपुर शहर के दक्षिण पश्चिमी इलाकों से जयपुर जंक्शन आने वाले यात्रियों को परशुराम सर्किल तक लंबा चक्कर काटकर पहुंचना पड़ रहा था। शुक्रवार सुबह रेलवे प्रशासन ने बंद गेट खोल दिए हैं। सेकंड एंट्री के साथ एटीवीएम भी शुरू
जयपुर जंक्शन पर हसनपुरा की तरफ वाला एंट्री गेट बंद होने से गेट पर लगी एटीवीएम मशीन भी बंद पड़ी है। हालांकि शुक्रवार को रेलवे की कॉमर्शियल विंग के अधिकारियों ने एटीवीएम को लेकर मौका निरीक्षण कर एटीवीएम मशीन को चालू करने के निर्देश दिए हैं।
एक गेट से एंट्री- एग्जिट, भीड़ में धक्कामुक्की
जयपुर जंक्शन पर हसनपुरा वाला एंट्री गेट बंद होने के साथ ही एक नंबर से एंट्री करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर-6 व 7 तक पहुंचने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने जंक्शन के बाहर मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ वाला रास्ता भी बंद कर रखा था। लेकिन अब अन्य गेट से एंट्री शुरू होने पर यात्री राहत महसूस कर रहे हैं।