scriptExam Postponed News: भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में ओपन बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित होने की आशंका | Exam Postponed News: Open board exams in Rajasthan are likely to be affected amid Indo-Pak tension | Patrika News
जयपुर

Exam Postponed News: भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में ओपन बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित होने की आशंका

Border Tension India Pakistan: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं पर युद्ध जैसे हालात का असर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित 5 जिलों में बोर्ड परीक्षा पर संकट के बादल।

जयपुरMay 09, 2025 / 08:50 pm

rajesh dixit

Exam
Open School Rajasthan: जयपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण हालात को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक आशीष मोदी ने राज्य के सीमावर्ती जिलों—बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी और जैसलमेर—के जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा आयोजित मार्च-मई 2025 की परीक्षाओं के मद्देनज़र जारी किए गए हैं, जो 21 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई तक चलेंगी।

संबंधित खबरें


यह भी पढ़ें

Education News: राजस्थान के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूर्ववत संचालित होंगे, सरकार का बड़ा फैसला

निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि यदि वर्तमान परिस्थितियों के कारण किसी जिले में परीक्षाएं प्रभावित होती हैं, तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी तुरंत जिला कलक्टर को इस विषय से अवगत कराएं और उनके निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, यदि जिला कलक्टर द्वारा सुरक्षा कारणों से परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया जाता है, तो उसकी जानकारी तुरंत राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर को दी जाए।
यह भी पढ़ें

Exams Postponed: श्रीगंगानगर में कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित, विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं स्थगित

इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि किसी भी परीक्षार्थी को संकट की स्थिति में नुकसान न हो। स्थगित परीक्षाओं के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा सत्र में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पुनः परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि उनकी शैक्षणिक निरंतरता को भी बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।

Hindi News / Jaipur / Exam Postponed News: भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में ओपन बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित होने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो