इस दिक्कत को करना होगा दूर
ओटीएस चौराहे को लेकर मामला कोर्ट में भी चल रहा है। जिस फर्म को जेडीए ने कार्यादेश दिया था, काम शुरू नहीं हुआ तो फर्म कोर्ट में चली गई। काम शुरू करने से पहले जेडीए को कानूनी अड़चनों को दूर करना होगा।सांगानेर में भी चल रही तैयारी
सांगानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर जेडीए ने पीटी सर्वे कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पप होते हुए न्यू सांगानेर रोड और मालपुरा रोड की ओर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को धरातल पर उतारने के लिए 5100 वर्ग मीटर जमीन अवाप्त करनी होगी।
इसलिए है महत्वपूर्ण ये चौराहा
-76 फीसदी ट्रैफिक इस चौराहे से गुजरता है जेएलएन मार्ग का।-1000 से 1500 मीटर लबा लाईओवर बनाने की तैयारी कर रहा जेडीए ट्रैफिक का दबाव इतना: 73790 पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) प्रति दिन व 7379 प्रति घंटे पीसीयू का है जेएलएन मार्ग पर दबाव