शिकंजी में नशा पिलाकर सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म, रिकॉर्ड किया अश्लील वीडियो
बातचीत के दौरान युवक ने पीने में अपनी बहन की दोस्त को शिकंजी दिया। शिकंजी पीते ही युवती बेहोश होने लगी। युवती के बेहोश होने पर युवक ने उसके साथ रेप किया और वीडियो-फोटो रिकॉर्ड करके अपने पास रख लिया।
जयपुर में नशीली शिकंजी पिलाकर सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म ( फाइल फोटो)
जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में सहेली के भाई ने 23 साल की युवती के साथ रेप कर दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले युवक ने बहन की सहेली को शिकंजी में नशा मिलाकर पिलाया। बेहोश होने पर उसका रेप कर दिया और वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल करने पर युवती ने केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा की रहने वाली 23 साल की युवती ने झोटवाड़ा थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि आरोपी उसकी सहेली का भाई है, ऐसे में उसकी पहले से थोड़ी बहुत बातचीत थी। एक दिन वह मिला और साथ में फोटो क्लिक किया। इसके बाद वह लगातार मिलने का दबाव बनाने लगा और बार-बार कॉल करने लगा।
बहन से मिलने के लिए कराया कॉल
युवती ने बताया मिलने से मना करने पर उसने अपने बहन से कॉल करवाकर मिलने का दबाव बनाया। मिलने जाने पर वह भवानी निकेतन की तरफ एक क्वॉर्टर में ले गया। जब युवती क्वॉर्टर में पहुंची तो वहां कोई नहीं था। जब उसने किसी के नहीं होने पर पूछा तो युवक ने बताया कि सभी पड़ोसी के यहां गए हैं।
यह वीडियो भी देखें :
बातचीत के बीच में पिलाया नशीली शिकंजी
इस दौरान दोनों बातचीत करने लगे, पीने में युवक ने अपनी बहन की दोस्त को शिकंजी दिया। शिकंजी पीते ही युवती बेहोश होने लगी। युवती के बेहोश होने पर युवक ने उसके साथ रेप किया और वीडियो-फोटो रिकॉर्ड करके अपने पास रख लिया। होश आने पर जब युवती ने उसके साथ रेप करने का विरोध किया तो वह धमकाने लगा।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल
युवती ने बताया कि इसके बाद से वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। और दोबारा मिलने का दबाव बनाने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने झोटवाड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच झोटवाडा एसएचओ राजेन्द्र सिंह शेखावत कर रहे हैं।