scriptआई खुशखबरी, सीईटी सीनियर सैकण्डरी का परिणाम घोषित, स्कोर कार्ड बीस फरवरी को | Good news here, CET Senior Secondary result declared, score card on 20th February | Patrika News
जयपुर

आई खुशखबरी, सीईटी सीनियर सैकण्डरी का परिणाम घोषित, स्कोर कार्ड बीस फरवरी को

CET सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 15.4 लाख में से 9.17 लाख कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। कुल 900 प्रश्नों में 6 प्रश्न डिलीट हुए हैं।

जयपुरFeb 17, 2025 / 07:47 pm

rajesh dixit

CET Senior Secondary Result

CET Senior Secondary Result,

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने करीब साढे तीन माह के इंतजार के बाद सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। यह परिणाम 2139 पेज पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में 9 लाख 17 हजार 681 अभ्यर्थियों को पात्रता मिली है। स्कोर कार्ड बीस फरवरी को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी का आयोजन किया जाता है। बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का आयोजन पिछले वर्ष 22, 23 व 24 अक्टूबर को किया था। इस परीक्षा में 15 लाख 41 हजार 601 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। CET सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 15.4 लाख में से 9.17 लाख कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। कुल 900 प्रश्नों में 6 प्रश्न डिलीट हुए हैं।

परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण आंकड़े

कुल आवेदन: 18 लाख 63 हजार 156
परीक्षा में बैठे: 15 लाख 41 हजार 601
पास हुए: 9 लाख 17 हजार 681
पास प्रतिशत: 59.5%

12 फरवरी को सीईटी स्नातक का जारी हुआ था परिणाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों 12 फरवरी को सीईटी स्नातक स्तर का परीक्षा परिणाम जारी किया था। इसके स्कोर कार्ड सोमवार को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में पात्रता के लिए चालीस फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान के विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, जान लें आवेदन की नई तिथि

सीईटी की पात्रता अवधि केवल एक वर्ष

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी)की पात्रता अवधि केवल एक वर्ष के लिए रहेगी। आपको यह भी बता दें कि सरकार ने पिछले दिनों पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढाकर तीन वर्ष कर दिया था, लेकिन बाद में इसे एक वर्ष कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में होने वाली सीईटी की पात्रता अवधि तीन वर्ष रहेगी।

Hindi News / Jaipur / आई खुशखबरी, सीईटी सीनियर सैकण्डरी का परिणाम घोषित, स्कोर कार्ड बीस फरवरी को

ट्रेंडिंग वीडियो