scriptखुशखबर: अब खुले बोरवेल में नहीं गिरेंगे बच्चे, मात्र 48 घंटे में ही जयपुर में 700 से ज्यादा बोरवेल पर लगा “ताला” | Good news: Now children will not fall in open borewells, in just 48 hours Jaipur district administration closed more than 700 borewells | Patrika News
जयपुर

खुशखबर: अब खुले बोरवेल में नहीं गिरेंगे बच्चे, मात्र 48 घंटे में ही जयपुर में 700 से ज्यादा बोरवेल पर लगा “ताला”

open borewell safety:देर से ही सही आखिर राज्य सरकार चेत गई है। आए दिन बोरवेल में छोटे बच्चों की गिरने की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जयपुर जिले में दो दिन में सात सौ से अधिक बोरवेल बंद किए हैं।

जयपुरDec 29, 2024 / 09:31 pm

rajesh dixit

open borewell safety

open borewell safety

जयपुर। खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहद संवेदनशील हैं। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालन में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं ऐसे हादसों को रोकने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने मुहिम के तहत विगत दो दिनों में कुल 746 खुले बोरवेल एवं कुंए ढकवाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर तहसील में 13, आमेर तहसील में 30, कालवाड़ तहसील में 33, तूंगा तहसील में 69, जमवारामगढ़ तहसील में 24, माधोराजपुरा तहसील में 26, बस्सी तहसील में 30, चाकसू तहसील में 63, आंधी तहसील में 30, किशनगढ़- रेनवाल तहसील में 36 खुले बोरवेल एवं कुंए लोहे की प्लेट एवं जालियों से ढकवाए गए हैं।
कोटखावदा तहसील में 11, सांभर तहसील में 68, जोबनेर तहसील में 16, रामपुरा डाबड़ी तहसील में 17, सांगानेर तहसील में 22, शाहपुरा तहसील में 82, चौमूं तहसील में 20, जालसू तहसील में 30, दूदू तहसील में 58, फागी तहसील में 27 और मोजमाबाद तहसील में 41 खुले बोरवेल एवं कुंए कवर करवाए गए।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: परिणाम से पहले खुशखबरी, परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने दिया ” नए साल का तोहफा”

वहीं, राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को 328 तो वहीं रविवार को 418 खुले बोरवेल एवं कुंए कवर करवाए।

यह भी पढ़ें

Road Safety: जनवरी से 6 ई फार्मूला के आधार पर राजस्थान की सड़कों पर चलेगा ट्रेफिक, जानें क्या है यह फार्मूला

Hindi News / Jaipur / खुशखबर: अब खुले बोरवेल में नहीं गिरेंगे बच्चे, मात्र 48 घंटे में ही जयपुर में 700 से ज्यादा बोरवेल पर लगा “ताला”

ट्रेंडिंग वीडियो