scriptGood News : एयर, रेल टिकट बुकिंग से लेकर पेट्रोल-डीजल तक बेचेंगी सहकारी समितियां, जानें कुछ के नाम | Good News Rajasthan Cooperative Societies will Sell Everything from Air Rail Ticket Booking to Petrol-Diesel know Some Names | Patrika News
जयपुर

Good News : एयर, रेल टिकट बुकिंग से लेकर पेट्रोल-डीजल तक बेचेंगी सहकारी समितियां, जानें कुछ के नाम

Good News : राजस्थान में सहकारी समितियां एयर, रेल टिकट बुकिंग से लेकर पेट्रोल-डीजल तक बेचेंगी। यानि की पैक्स के माध्यम से करीब 300 तरह की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जानें कुछ सेवाओं के नाम।

जयपुरFeb 14, 2025 / 09:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Cooperative Societies will Sell Everything from Air Rail Ticket Booking to Petrol-Diesel know Some Names
Good News : राजस्थान में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र की तर्ज पर कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़ी सेवाएं और जन औषधि सहित करीब 300 तरह की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये समितियां रेल और एयरलाइंस के टिकट बुक करने के साथ पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का भी विक्रय कर सकेंगी। सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की पहल पर शुरू किया गया राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विभिन्न राज्यों की 4 हजार सहकारी समितियों ने कॉमन सर्विस केन्द्र की सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है।

राजस्थान में करीब 8,400 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां

राजस्थान में करीब 8 हजार 400 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां हैं। राजस्थान में ऐसी सेवाएं शुरू कराने के लिए अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। अभी राज्य में चुनिंदा समितियां ही अधिकृत कार्यों में से कुछ ही कार्य कर रही हैं। सहकारिता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू हो चुका है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का कार्य पूरा – अमित शाह

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक ली। उन्होंने कहा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस विकसित करने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें

IIFA 25 Awards : ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा ब्रांड, जानें और रोचक बातें

इस तरह की सेवाएं शामिल

प्राथमिक कृषि ऋण समितियां ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग, बीमा, आधार नामांकन और अद्यतन, कृषि सेवाएं, पैन कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पानी-बिजली का बिल भुगतान, आइटीआर फाइलिंग, ई-स्टाप, फास्टटैग, किसान ई-मार्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान समान निधि, ई-श्रम पंजीकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। केन्द्र सरकार ने समितियों को पेट्रोल, डीजल का खुदरा आउटलेट आवंटित करने और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के संचालन की अनुमति दे दी है। इस तरह करीब 300 तरह की सेवाओं के समितियों को अधिकृत किया है।

Hindi News / Jaipur / Good News : एयर, रेल टिकट बुकिंग से लेकर पेट्रोल-डीजल तक बेचेंगी सहकारी समितियां, जानें कुछ के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो