scriptखुशखबर, ग्रीष्मावकाश से पहले राजस्थान के 4000 से अधिक स्कूलों को मिलेंगे प्राचार्य | Good News Rajasthan more than 4000 Schools will get Principals Before Summer Vacation | Patrika News
जयपुर

खुशखबर, ग्रीष्मावकाश से पहले राजस्थान के 4000 से अधिक स्कूलों को मिलेंगे प्राचार्य

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों से पहले चार हजार से अधिक प्राचार्य मिल जाएंगे। पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं।

जयपुरApr 13, 2025 / 07:50 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan more than 4000 Schools will get Principals Before Summer Vacation
Rajasthan News : राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों से पहले चार हजार से अधिक प्राचार्य मिल जाएंगे। इसके लिए चयनित कार्मिकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं। उन्हें 30 अप्रेल तक कार्य मुक्त होकर आवंटित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करना होगा। कार्य ग्रहण करने से पहले प्राचार्यों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच करानी होगी।

मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की आवश्यकता नहीं

पूर्ण रूप से दृष्टिहीन कार्मिकों को मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की आवश्यकता नहीं होगी। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कार्मिक को पदोन्नति पद पर कार्य ग्रहण नहीं कराना होगा। साथ ही जिन कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रियाधीन है, उनके संबंध में कार्यग्रहण कराने से पूर्व निदेशालय से मार्गदर्शन मांगना होगा। मातृत्व अवकाश एवं चाइल्ड केयर अवकाश स्वीकृत कार्मिकों को अवकाश समाप्ति पश्चात तीन दिनों में नव पदस्थापन स्थान के लिए कार्य मुक्त किया जाएगा।

करीब 135 ने प्राचार्य पद त्याग दिया

गौरतलब है कि प्रदेशभर में पांच हजार से अधिक प्राचार्य पदोन्नत हुए थे। इसमें से 800 पदभार ग्रहण करने से पहले सेवानिवृत्त हो गए और करीब 135 ने प्राचार्य पद का त्याग कर दिया है। इससे पहले लंबे समय तक उप प्राचार्य से प्राचार्य बनने के लिए प्रदेश के उप प्राचार्यों ने डीपीसी की मांग को लेकर 13 जनवरी को निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन किया था। इसके बाद डीपीसी आयोजित कर प्राचार्य पद पर पदोन्नति की गई।

Hindi News / Jaipur / खुशखबर, ग्रीष्मावकाश से पहले राजस्थान के 4000 से अधिक स्कूलों को मिलेंगे प्राचार्य

ट्रेंडिंग वीडियो