जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों का जबदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले दस दिन की ही बात की जाए तो रोजाना औसत 50 हजार से अधिक आवेदन फॉर्म जमा रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें पिछले दस दिन में रोजाना पचास हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
इस भर्ती परीक्षा में रेकॉर्ड आवेदन जमा होने की संभावना जताई जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि एक तो यह दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। दूसरा लम्बे समय बाद चतुर्थ श्रेणी की भर्ती निकली है। और तीसरा सबसे बड़ा करण 53 हजार से अधिक इसमें पद हैं।