scriptप्रदेश में कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे, गर्मी से लोगों को मिली राहत | Hailstones fell along with rain at many places in the state, people got relief from the heat | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे, गर्मी से लोगों को मिली राहत

– अंधड़ ने किया परेशान, दुपहिया वाहन चालकों को हुई परेशानी

जयपुरMay 02, 2025 / 08:55 am

MOHIT SHARMA

कंचनपुर व हांसपुर गांवों में ओले भी गिरे।

जयपुर/श्रीमाधोपुर. पश्चिमी हवाओं का असर बढऩे के साथ ही प्रदेशभर में गुरुवार शाम से ही आंधी का दौर शुरू हो गया। कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। प्रदेशभर में गर्मी के तेवर प्रचंड हो गए थे। कई दिनों से वैशाख माह में ही लोगों को ज्येष्ठ माह जैसी तपन सताने लगी थी। गुरुवार को अचानक मौसम बदला। जयपुर में जहां अंधड़ चला वहीं श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ इलाके में बरसात के साथ चने के आकार के ओले गिरने से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। इधर मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके असर से तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज आंधी और हल्की बूंदाबादी का दौर शुरू हुआ। दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हुई।
श्रीमाधोपुर में गुरुवार को दिनभर की तेज गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली व कंचनपुर व हांसपुर आदि गांवों में बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कहीं कहीं चने के आकार के ओले गिरे। बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली। अजीतगढ़ क्षेत्र के गांवों में गुरुवार शाम अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज बरसात का दौर शुरू हो गया जो करीब 10 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान गढ़टकनेत सहित कई जगह बरसात के साथ बेर के आकार के मामूली ओले भी गिरे। इसके बाद बादलों की गर्जना जारी रही एवं मामूली रिमझिम बरसात का दौर भी कई देर जारी रहा। ओले गिरने से किसानों के चेहरे मुरझा गए।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaipur / प्रदेश में कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे, गर्मी से लोगों को मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो