scriptराजस्थान की ऐसी दीवानी बनी ये युवती की जापान की मायूमी से बन गई मधु, जबरदस्त वायरल हो गए घूमर वीडियो | Japanese Teaches Rajasthani Folk Dance On Social Media Viral Ghoomar Girl Mayumi Now Known As Madhu | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की ऐसी दीवानी बनी ये युवती की जापान की मायूमी से बन गई मधु, जबरदस्त वायरल हो गए घूमर वीडियो

Japanese Mayumi Known As Rajasthani Madhu: जापान की मायुमी से राजस्थान की मधु बनी ये युवती इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

जयपुरMay 02, 2025 / 04:14 pm

Akshita Deora

Rajasthan Love Viral On Social Media: राजस्थान की अनोखी संस्कृति, अनूठे पहनावे और स्वादिष्ट भोजन के साथ लोकनृत्य-लोकगीतों का हर कोई दीवाना है। ऐसा ही दीवानापन एक जापानी युवती में भी देखने को मिला जो आज पूरी तरह से राजस्थान की हो गई है। जापान की मायुमी से राजस्थान की मधु बनी ये युवती इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

संबंधित खबरें

ट्रेंड करता है राजस्थानी घूमर

Japan to Rajasthan!
मधु न सिर्फ राजस्थानी पारंपरिक पोशाक पहनती हैं बल्कि जब वह घूमर करती हैं तो उनके वीडियो मिलियन व्यूज तक पहुंच जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर ‘राम-राम’ – ‘खम्मा-घणी’ से शुरू करके अपनी सारी बातें हिंदी में आसानी से बोलती है और मारवाड़ी बोलने की भी कोशिश करती है।

बोलती है हिंदी और मारवाड़ी भी

Japan to Rajasthan!
मधु को राजस्थानी खाना, पहनावा और गीत इतने पसंद आए कि उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। वे साफ-सुथरी हिंदी बोलती हैं और मारवाड़ी सीखने की भी कोशिश कर रही हैं। मधु अब जापान के टोक्यो में रहकर भी राजस्थानी फोक डांस और संगीत को बढ़ावा दे रही हैं। वे जापान में स्टूडेंट्स को राजस्थानी डांस सिखाती हैं।
यह भी पढ़ें

ऐसी शादी की देखकर चौंक गया हर कोई, जबरदस्त वायरल हुआ था शादी का ये कार्ड, एक दूल्हे ने पढ़ा निकाह तो दूसरे ने लिए फेरे

यहां से शुरू हुआ था राजस्थानी बनने का सफर

Japan to Rajasthan!
उनका ये सफर कई साल पहले शुरू हुआ जब एक फिल्म में कालबेलिया डांस देखा और उसको सीखने की चाह जाग गई। जिसके बाद राजस्थान आकर डांस सीखा और वीडियो बनाकर भी ले गई और जापान में प्रैक्टिस करती रहीं।

RIFF में किया था घूमर

Japan to Rajasthan!
मधु ने 2015 के बाद से खुद डांस सिखाने का काम भी शुरू किया। वे जापान में राजस्थानी संस्कृति को ऐसे पेश कर रही हैं, मानो खुद राजस्थान का हिस्सा हों। उन्होंने राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) में घूमर डांस की प्रस्तुति भी दी थी। जिसके बाद से ही ऐसे डांस से राजस्थानियों का दिल जीत लिया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की ऐसी दीवानी बनी ये युवती की जापान की मायूमी से बन गई मधु, जबरदस्त वायरल हो गए घूमर वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो