scriptRajasthan Weather: राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 2 की मौत, IMD ने आज के लिए दिया ऐसा ALERT | Hailstorm accompanied by rain and thunderstorm in Rajasthan Heatwave alert from today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 2 की मौत, IMD ने आज के लिए दिया ऐसा ALERT

Today Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को तेज अधड़ के साथ बारिश हुई। वहीं, कई जगह जमकर ओले गिरे। खराब मौसम के चलते प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

जयपुरApr 13, 2025 / 08:27 am

Anil Prajapat

weather
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी देखा गया। प्रदेश कई जिलों में शाम को मौसम का मिजाज बदला। अंधड़ के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। खराब मौसम के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, दौसा, नागौर, गंगापुरसिटी और शाहपुरा में ओले गिरे। हालांकि, आज से गर्मी एक बार फिर तेवर दिखाने शुरू कर देगी।
दोपहर बाद नागौर जिले के भदवासी, ढूंढि़या, कंवलीसर सहित आस-पास के गांव, गंगापुरसिटी और भीलवाड़ा के शाहपुरा में ओले गिरे। नागौर में ओलावृष्टि से एक ओर जहां खेतों में सफेद चादर बिछ गई, वहीं नुकसान भी काफी हुआ। करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से गांवों में वन्य जीवों की मौत हो गई।

अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

अलवर जिले में कई जगह तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से गांवों में काफी नुकसान हुआ। वहीं, टहला क्षेत्र के मल्लाणा गांव के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई तथा तीन लोग झुलस गए। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से रोशन देवी, हरिओम मीना, हेमलता मीना व छोटी देवी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए टहला सीएचसी लाया गया। जहां हालात गभीर होने पर रोशन देवी को टहला से राजगढ़ रेफर कर दिया। राजगढ़ चिकित्सालय में चिकित्सक ने जांच के बाद रोशन को मृत घोषित कर दिया।

दौसा में भी ओलावृष्टि

दौसा जिले में भी शनिवार शाम को तेज अंधड़ के साथ चना आकार के ओले गिरे और बारिश हुई। दौसा सहित सीकराय, बांदीकुई क्षेत्र के गांवों में पहले तेज अंधड़ चला और फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान कई जगह ओले गिरने से हल्की ठंडक बढ़ गई।

सिरोही में तेज अंधड़

सिरोही जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात तेज अंधड़ आया, जिससे लोगों के टीन टप्पर उड़ गए। देर रात तेज आंधी के दौरान पेड़ गिरने से एक महिला की जान चली गई। अंधड़ से कई जगहों पर बिजली भी गुल हो गई, जिससे लोगों को परेशानी हुई। आंधी से जिले में 14 विद्युत पोल धराशायी व 2 ट्रांसफार्मर फेल हो गए। हवाओं की गति इतनी तेज थी कि कई घरों के टीन-शेड हवा के साथ उड़ गए। पुराने दरत पेड़ भी इस आंधी की मार नहीं झेल सके और धराशायी हो गए।

आज से फिर हीटवेव

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार से प्रदेश में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा। इसके असर से शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 15-16 अप्रेल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।16 को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 2 की मौत, IMD ने आज के लिए दिया ऐसा ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो